- May 3, 2023
जम्मू विश्वविद्यालय की अनूठी पहल! आपदा प्रबंधन में सैन्य कर्मियों के लिए शुरू करेगा UG-PG कोर्स
High Altitude Warfare School of Army: जम्मू विश्वविद्यालय और गुलमर्ग स्थित भारतीय सेना का हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के लिए आपदा प्रबंधन और साहसिक खेलों में अद्वितीय प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रहा था. अब जम्मू विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद यह सपना पूरा हो गया है.
जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने आपदा प्रबंधन में HAWS के सहयोग से खोज, बचाव और उत्तरजीविता, बर्फ शिल्प और हिमस्खलन बचाव, रॉक क्राफ्ट और पहाड़ बचाव पर ध्यान देने के साथ तीन कौशल-आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किए. जेयू के छात्र पाठ्यक्रम HAWS के सहयोग से चलाए जाएंगे और सेना के जवान भी पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन कर सकते हैं.
HAWS के साथ MoU के तहत अनूठी पहल
प्रोफेसर राय ने कहा कि ये कार्यक्रम भूविज्ञान विभाग के आपदा प्रबंधन केंद्र और हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग की ओर से संयुक्त रूप से संचालित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विनिमय कार्यक्रम के तहत प्रदान किए गए कौशल छात्रों को रॉक क्राफ्ट और स्नो क्राफ्ट में ट्रेनिंग देंगे जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में साहसिक खेलों को विकसित करने में मदद करेंगे.
विश्वविद्यालय आपदा प्रबंधन में सैन्य कर्मियों के लिए उनके अनुभव को उचित महत्व देते हुए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री कार्यक्रम भी तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘जम्मू विश्वविद्यालय और एचएडब्ल्यूएस के बीच एमओयू के तहत ये अनूठी पहल की गई हैं, जिसे औपचारिक रूप से 3 मई को एचएडब्ल्यूएस प्रशिक्षण केंद्र सोनमर्ग में लॉन्च किया जाएगा.’
आपदा प्रबंधन केंद्र करेगा संचालन
प्रस्तावित एमओयू जम्मू विश्वविद्यालय और एचएडब्ल्यूएस के बीच अकादमिक और तकनीकी उन्नति और सैन्य कर्मियों और विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय की प्रगति के लिए विशेष रूप से उच्च अध्ययन और आपदा प्रबंधन के अनुशासन में शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए आपसी मंशा को प्रेरित करता है. इन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों का सिद्धांत और बुनियादी प्रशिक्षण घटक जम्मू विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन केंद्र की तरफ से संचालित किया जाएगा और उन्नत व्यावहारिक प्रशिक्षण भाग HAWS संचालित करेगा.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: क्यों मचा ‘द केरल स्टोरी’ पर बवाल? 10 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला