• July 21, 2024

जाह्नवी कपूर को 4 दिन बाद मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, जानें अब कैसी है तबीयत

जाह्नवी कपूर को 4 दिन बाद मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, जानें अब कैसी है तबीयत
Share

Janhvi Kapoor Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को फूड पॉइजनिंग हो गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. एक्ट्रेस के परिवार के एक बेहद करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज से जाह्नवी के अस्पताल में होने की पुष्टि की था. सूत्र ने बताया था कि एक्ट्रेस चेन्नई गई हुईं थीं और वहां से लौटते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर कुछ खा लिया था. ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें बुधवार को हॉस्पिटल में एटमिट कराना पड़ा. हालांकि अब जाह्नवी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस
जाह्ववी कपूर को हॉस्पिटल में चार दिन बिताने के बाद 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद उनके पिता बोनी कपूर ने दी है. जूम से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा- ‘उन्हें आज (20 जुलाई को) सुबह छुट्टी दे दी गई है. वो अब काफी बेहतर हैं.’

अंबानी वेडिंग में रहा जाह्नवी का जलवा
बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर को अनंत अंबानी की शादी के हर फंक्शन में शिरकत करते देखा गया था. इस दौरान एक्ट्रेस के लुक्स काफी चर्चा में रहे. शादी से उनके कई वीडियोज भी सामने आए जिसमें वे ‘होंठ रसीले’, ‘बोले चूड़ियां’ और कई दूसरे गानों पर डांस करती नजर आईं.

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई दी थीं. फिल्म में राजकुमार राव संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अब वे अपनी अगली फिल्म ‘उलझ’ को लेकर चर्चा में हैं उनकी फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास जूनियर एनटीआर की ‘देवारा-पार्ट वन’ और राम चरण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी पाइपालइन में हैं.

ये भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal ने जन्म के चार दिन बाद ही दिखाई बेटी की झलक, बोले- ‘ये हमें बहुत बिजी रखती है’



Source


Share

Related post

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…
क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास Terms? | Paisa Live

क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास…

Share UNION BUDGET 2025 : 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन बजट पेश करने…
Sachin Tendulkar Arrives For Wankhede Stadium 50th Anniversary | English News | News18 | N18S News18

Sachin Tendulkar Arrives For Wankhede Stadium 50th Anniversary…

ShareSachin Tendulkar Arrives For Wankhede Stadium 50th Anniversary | English News | News18 | N18S News18 NEWS18 NEWS18…