- March 30, 2025
लैक्मे फैशन वीक में स्ट्रैपलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने की रैंप वॉक, ट्रोल्स बोले- मॉडल को…

Janhvi Kapoor Ramp Walk: जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस की वजह से खबरों में रहती हैं. हालांकि, कई बार वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में फैशन का जलवा बिखेरा. वो ब्लैक कलर की हाई स्लिट स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आईं. उन्होंने हाई हील्स से लुक कंप्लीट किया. मिनिमल जूलरी के साथ जाह्नवी ने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई थी. उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स पहने थे और न्यूड मेकअप किया था.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर जाह्नवी के लुक की चर्चा हो रही है. हालांकि, अपनी रैंप वॉक की वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. यूजर्स ने कमेंट्स किए कि जाह्नवी की वॉक अच्छी नहीं लग रही है. एक यूजर ने लिखा- सेकंड गर्ल परफेक्ट है. एक यूजर ने लिखा- सॉरी लेकिन ये फनी है. वहीं एक यूजर ने लिखा- मॉडल पीछे है वो स्टनिंग है, ग्रेसफुल है. मॉडल को अपना काम करने दो. एक यूजर ने लिखा कि जाह्नवी की वॉक बहुत फनी है. एक यूजर ने लिखा कि जाह्नवी के पीछे वाली मॉडल ने कमाल कर दिया.
जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं. उन्होंने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. जाह्नवी धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं. उन्होंने देवारा, उलझ, बवाल, मिस्टर एंड मिसेज माही, रूही, मिली, गुंजन सक्सेना जैसी फिल्में की हैं.
अब जाह्नवी के हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वो परम सुंदरी में दिखेंगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगी. इसके अलावा उनके हाथ में तेलुगू फिल्म Peddi है. तीनों फिल्मों की शूटिंग जारी है.
ये भी पढ़ें- TMKOC News Dayaben: दिशा वकानी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेकर्स को मिली नईं दयाबेन, शुरू की शूटिंग?