• May 28, 2024

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग शादी करने जा रही हैं जाह्नवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया सच

बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग शादी करने जा रही हैं जाह्नवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया सच
Share

Janhvi Kapoor Wedding Rumors: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि जाह्नवी कपूर जल्द बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग फेरे लेने जा रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और इसकी हकीकत से पर्दा उठा दिया है.

ईटाइम्स से बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने बार में बहुत अजीब बातें सुनी हैं जिसका कोई बेस नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने हाल ही में एक बहुत ही बेवकूफी भरी बात पढ़ी. जहां लोगों ने कहा कि मैंने कुछ रिश्ता पक्का कर लिया है और मेरी शादी होने वाली है. लोगों ने 2-3 आर्टिकल्स को मिलाकर ये कह दिया कि मैं शादी कर रही हूं.’

शादी को लेकर जाह्नवी ने कही ये बात
जाह्नवी ने आगे कहा- ‘वे एक हफ्ते में मेरी शादी करा रहे हैं, जो मुझे मंजूर नहीं है. मैं इस वक्त काम करना चाहती हूं. बता दें कि इससे पहले मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपने पार्टनर शिखर पहाड़िया को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया था. उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उनके सपने रहे हैं और उनके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं, हम बहुत करीब रहे हैं. हम एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम रहे हैं, लगभग ऐसे जैसे कि हमने एक-दूसरे को बड़ा किया हो.’

बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं जाह्नवी
इससे पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें जाह्नवी ने माना था कि वे अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं. उन्होंने कहा था- ‘मुझे पता है कि ये रेड फ्लैग है लेकिन मैं फोन चेक करती हूं. जब ऑडियंस में से किसी ने पूछा कि क्या बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड का फोन चेक करना चाहिए. इसपर जाह्नवी ने कहा- बिल्कुल नहीं, विश्वास नहीं करते क्या?’

ये भी पढ़ें: Turbo Box Office Collection Day 6: थिएटर्स में घटने लगा ‘टर्बो’ का क्रेज, मंगलवार को इतना ही कमा पाई मामूट्टी की फिल्म



Source


Share

Related post

एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच पर उठे सवाल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, कहा- ‘रिपोर्ट में छ

एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच पर उठे…

Share सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर कर 12 जून को एअर इंडिया की उड़ान संख्या…
Gold के बाद अब Silver का जलवा! ₹1.5 लाख/kg तक जा सकता है भाव – जानिए क्यों सब Silver खरीद रहे है|

Gold के बाद अब Silver का जलवा! ₹1.5…

Share Gold की कहानियाँ तो हर कोई सुनता आया है, लेकिन अब असली चमक Silver में दिख रही…
Comedian Recalls His ‘Child Marriage’, Reveals It Ended Due To His Height In Class 7

Comedian Recalls His ‘Child Marriage’, Reveals It Ended…

Share Last Updated:September 19, 2025, 14:13 IST The comedian shared that his “child marriage” ended because the girl…