• May 14, 2023

तस्वीरें खत्म हो रही हैं लेकिन…’, मदर्स डे पर जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को किया याद

तस्वीरें खत्म हो रही हैं लेकिन…’, मदर्स डे पर जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को किया याद
Share

Mother’s Day 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के बेहद करीब रही हैं. वह अक्सर मां को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जाह्नवी कपूर ने आज मडर्स डे के मौक पर एक बार फिर अपनी मां श्रीदेवी को याद किया है. इसके अलावा उन्होंने मां के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है.

जाह्नवी कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मां श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि श्रीदेवी व्हाइट टी-शर्ट और जाह्नवी कपूर प्रिंटेड ब्लू कलर की फ्रॉक में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. मां और बेटी दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल कर रहे हैं.


एक्ट्रेस ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट

एक्ट्रेस ने मां श्रीदेवी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तस्वीरें खत्म हो रही हैं, लेकिन यादें नहीं. दुनिया की सबसे बेस्ट मां. आप हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हूं. मैं आपको बहुत याद करती हूं.’ जाह्नवी कपूर के इस पोस्ट पर सामंथा रुथ प्रभु, संजय कपूर, कीर्ति सुरेश, भूमि पेडनेकर, माहीप कपूर और नताशा पूनावाला ने हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.

मालूम हो कि जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं. इसके अलावा जाह्नवी की छोटी बहन हैं, जिनका नाम खुशी कपूर है. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. वहां पर एक्ट्रेस पूरी अपनी फैमिली के साथ एक फंक्शन में शामिल होने के लिए गई थीं.

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में

गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) थ्रिलर फिल्म उलझ में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ है. इसमें वह राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. वहीं, जाह्नवी कपूर ‘बवाल’ और ‘एनटीआर 30’ में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें-Mothers Day 2023: प्रियंका से लेकर सोनम तक… मदर्स डे पर अपनी सास पर फिदा हुईं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, यूं बरसाया प्यार




Source


Share

Related post

Top 5 news of the day: From Arshad Warsi sharing an update on Munna Bhai 3 to Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, and others mourning the demise of Piyush Pandey | Hindi Movie News – The Times of India

Top 5 news of the day: From Arshad…

Share The entertainment world mourned advertising icon Piyush Pandey’s passing, with Shah Rukh Khan and Amitabh Bachchan leading…
कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम या जाह्नवी? देखें तस्वीरें

कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम…

Share सोनम और जाह्नवी कपूर, कपूर खानदान की दो ग्लैमरस पीढ़ियों का रिप्रेजेंट करती हैं, जिन्होंने फैशन की…
Janhvi Kapoor reacts to fans’ ‘ship’ name for her and Shikhar Pahariya, ‘Multiplication ka abhi koi time nahi hai mere paas’ | – The Times of India

Janhvi Kapoor reacts to fans’ ‘ship’ name for…

Share Amid promotions for her new film Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari with Varun Dhawan, Janhvi Kapoor recently…