• May 27, 2025

सीरियल रेपिस्ट, कैब में महिला को नशा देकर ले गया घर और…3000 से ज्यादा वीडियो और फोटो भी मिले

सीरियल रेपिस्ट, कैब में महिला को नशा देकर ले गया घर और…3000 से ज्यादा वीडियो और फोटो भी मिले
Share

Japan Taxi Driver: जापान की टोक्यो पुलिस ने गुरुवार (22 मई) को एक 54 वर्षीय पूर्व टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने एक महिला का नींद की गोलियां देकर बलात्कार किया और वीडियो रिकॉर्ड किया. यह गिरफ्तारी जापान में महिला सुरक्षा और डिजिटल अपराध को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर रही है.

पुलिस को उसके पास से लगभग 3,000 वीडियो और इमेज मिले हैं, जिनमें वह कथित तौर पर लगभग 50 अलग-अलग महिलाओं के साथ यौन अपराध करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो 2008 से अब तक के बताए जा रहे हैं, जो अपराध की लंबी अवधि और पूर्वनियोजित योजना को दर्शाते हैं.

नशीली दवा और अपराध का खौफनाक तरीका
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित महिला को उस समय निशाना बनाया जब वह एक टैक्सी यात्री थी. उसने उसे पीने के लिए कुछ दिया, जिसमें नींद की गोलियां मिली थीं. पीड़िता के बेहोश होने के बाद उसने उसे अपने घर ले जाकर यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाया. यह अपराध सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि डिजिटल और मानसिक शोषण का भी गंभीर मामला है.

मोबाइल, लैपटॉप और डिवाइसेज़ से निकला सच
पुलिस की ओर की गई छानबीन में आरोपी के मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों से हजारों की संख्या में वीडियो और तस्वीरें मिलीं. इन फुटेज की तारीखें 2008 से शुरू होकर 2023-24 तक हैं. इनमें से कई महिलाओं की पहचान अब की जा रही है. जापान टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के बालों में नशीली दवा के अंश भी मिले हैं, जिससे उसके अपराध के सबूत और पुख्ता हुए

पूर्व गिरफ्तारी और पुलिस की सतर्कता
यह आरोपी पहले भी अक्टूबर 2024 में एक महिला को नशीली दवा देकर 40,000 येन ($280) की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस समय उसे कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया था, लेकिन दिसंबर 2024 में एक और महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप में फिर गिरफ्तार किया गया. अब जनवरी 2025 में पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए गहन जांच शुरू की है.



Source


Share

Related post

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग; रिक्टर स्केल पर 5.7 थी तीव्रता

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर…

Share इंडोनेशिया के सुलावेसी में रविवार (17 अगस्त 2025) को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन भूविज्ञान…
भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
इस देश में 2026 से पहले जा सकती है 10 लाख जान, एलन मस्क बोले- अब AI ही बन सकता है उनका भगवान

इस देश में 2026 से पहले जा सकती…

Share Elon Musk On AI: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने…