• February 28, 2025

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट
Share

Jasprit Bumrah Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके. चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन अब मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल सीजन शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. जसप्रीत बुमराह ने लोअर बैक इंजरी के बाद नेट्स में बॉलिंग शुरू कर दिया है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी पर संशय बरकरार था, लेकिन अब साफ हो गया कि वह सीजन के पहले मैच से उपलब्ध रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू की…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर हैं. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. बहरहाल, इस समय बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. यह आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी से विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़नी तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने नेट्स में बॉलिंग करना शुरू कर दिया है.

ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2013 में जसप्रीत बुमराह को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद से वह लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस की कामयाबी में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान माना जाता है. आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 133 मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने 22.5 की एवरेज और 7.30 की इकॉनमी से 165 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-

‘आप भारत को हरा सकते हो, अगर…’, पूर्व पाकिस्तानी कोच ने बताया टीम इंडिया को हराने का फॉर्मूला



Source


Share

Related post

Asia Cup 2025: How Jasprit Bumrah, Hardik Pandya spent their time away from cricket | Cricket News – The Times of India

Asia Cup 2025: How Jasprit Bumrah, Hardik Pandya…

Share Jasprit Bumrah and Hardik Pandya (Pic credit: BCCI) NEW DELHI: India kick-started their Asia Cup 2025 title…
‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच ने क्यों दिया ऐसा बयान

‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के…

Share Jasprit Bumrah Work Load Management: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाद तेज गेंदबाजों के…
‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s conversation at Mumbai airport goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s…

Share Rohit Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: Indian ODI captain Rohit Sharma shared a lighthearted moment with…