• September 16, 2023

एटली ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ, कहा- ‘कोई भी एक्टर कम बजट की फिल्म करने को तैयार नहीं था..

एटली ने की शाहरुख खान की जमकर तारीफ, कहा- ‘कोई भी एक्टर कम बजट की फिल्म करने को तैयार नहीं था..
Share

Atlee Praises Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एटली के डायरेक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आ रहे हैं. वहीं बीती शाम मुंबई में फिल्म की प्रेस कॉंफ्रेंस रखी थी, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद नजर आई. 

इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि फिल्म का बजट कम होने के बावजूद भी शाहरुख ने फिल्म ने लिए हां कहा था. 

एटली ने की शाहरुख की तारीफ
एटली बताते हैं कि ‘कोरोना काल के दौरान मैंने शाहरुख को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी. मैंने जूम कॉल पर उन्हें फिल्म की पूरी कहानी बताई. शाहरुख ने चुटकी में इस फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी थी.’ एटली आगे कहते हैं कि ‘कोविड के दौरान वैस भी थिएटर्स में फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. वहीं कोई भी एक्टर छोटे बजट की फिल्म करने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन उस दौरान शाहरुख ही एकलौते एक्टर थे, जो इस फिल्म के लिए तैयार हुए. अब हम नहीं रुकेंगे. हमने ये फिल्म 3 दिनों में भी ब्लॉकबस्टर बना दी.’

एटली ने आगे ये भी कहा कि ‘जब शाहरुख ने फिल्म जवान में काम करने के लिए हां कहा था तो तभी ये बात तय हो गई थी कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है. मैंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर शाहरुख से जो कुछ मांगा उन्होंने दिया. 

एटली ने सुनाया एक मजेदार किस्सा
वहीं एटली ने फिल्म को लेकर एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि ‘शाहरुख को लगा था दर्शकों को आजाद नामक उनका किरदार पसंद आएगा. लेकिन मैंने उनको पहले ही कहा था विक्रम राठौर सबको पसंद आएगा. तब उन्होंने मेरे साथ जोक किया था कि उन्हें सब पता है. लेकिन बाद में शाहरुख ने मुझे कहा मैं सही हूं, सबको विक्रम राठौड़ ही पसंद आ रहा है.’

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर इन बड़ी फिल्मों को मात दे चुकी है Shah Rukh Khan की ‘जवान’, सलमान से लेकर आमिर तक बड़े नाम हैं शामिल



Source


Share

Related post

‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, लुक्स से बटोरती हैं सुर्खियां

‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता की…

Share सयानी गुप्ता एक जानी-मानी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए पॉपुलर…
अरबाज-शूरा से अथिया-राहुल तक, 2025 में पेरेंट्स बने ये बॉलीवुड कपल्स

अरबाज-शूरा से अथिया-राहुल तक, 2025 में पेरेंट्स बने…

Share साल 2025 कई सेलेब्स के लिए शानदार रहा. इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घर पर…
51 की उम्र में बेहद खूबसूरत हैं काजोल, जब 25 की थीं तब कैसी दिखती थीं, देखें 10 तस्वीरें

51 की उम्र में बेहद खूबसूरत हैं काजोल,…

Share काजोल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो 51 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल…