• July 16, 2025

7500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ये है इंडिया का सबसे अमीर एक्टर, हॉलीवुड के ब्रैड पिट को भी छोड़ा

7500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ये है इंडिया का सबसे अमीर एक्टर, हॉलीवुड के ब्रैड पिट को भी छोड़ा
Share

रोमांस किंग शाहरुख खान को दुनिया भर में ‘बॉलीवुड किंग’ कहा जाता है. लेकिन अब ये किंग खान सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि इंडिया के सबसे अमिर एक्टर भी बन चुके हैं. रिपोट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 876.5 डॉलर मिलियन यानी लगभग 7500 करोड़ बताई गई है. इस नेटवर्थ के साथ वो सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में चौथे पोजिशन पर लाकर खड़ा भी करती है.

बॉलीवुड के किंग नेटवर्थ के मामले में भी आगे

फरवरी 2025 में पब्लिश हुई ‘एस्क्वायर मैगजीन’ की एक रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अमिर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान ने चौथे पॉजिशन में पहुंचकर बाजी मार ली. अब उनके आगे सिर्फ तीन इंटरनेशनल एक्टर्स है.

  • अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.49 बिलियन)
  • ड्वेन जॉनसन (1.19 बिलियन)
  • टॉम क्रूज (891 मिलियन)


वहीं उन्होंने कई बड़े हस्तियों को पीछे भी छोड़ दिया है, जैसे – 

  • जॉर्ज क्लूनी (742.8 मिलियन)
  • रॉबर्ट डी निरो (735.5 मिलियन)
  • ब्रैड पिट (594.2 मिलियन)

इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख हैं सबसे आगे

जब बात आती है इंडिया के सबसे रिचेस्ट सेलेब्स की तो, शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर आता है. जानते हैं कि उन्होंने किन बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया.

  • सलमान खान (2900 करोड़)
  • अक्षय कुमार (2500 करोड़)
  • ऋतिक रोशन (3100 करोड़)
  • नागार्जुन (3000 करोड़)
  • आमिर खान (1900 करोड़)
  • अमिताभ बच्चन (1600 करोड़)

फिल्मों के साथ इन सबसे भी शाहरुख कमाते हैं करोड़ों 

शाहरुख खान के इनकम सोर्स की बात करें तो सिर्फ फिल्मों से ही नहीं होती है. शाहरुख एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और एक बिजनेस आइकन भी हैं. उनके पास मुंबई में काफी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी होने के साथ रेड चिली एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं. आईपीएल की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर भी है. साथ ही साथ कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.  




Source


Share

Related post

Dua Lipa Flaunts Curves In Bold Cutout Dress While Celebrating 30th Birthday With Fiancé

Dua Lipa Flaunts Curves In Bold Cutout Dress…

Share Last Updated:August 12, 2025, 22:04 IST Dua Lipa celebrates her 30th birthday in a daring cutout dress…
This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…
Jonathan Kaplan Death News: ‘The Accused’ and ‘ER’ director Jonathan Kaplan passes away at 77 | – Times of India

Jonathan Kaplan Death News: ‘The Accused’ and ‘ER’…

Share Jonathan Kaplan, the acclaimed director behind ‘The Accused’ and Emmy-nominated ‘ER’ episodes, has died at 77. His…