• July 16, 2025

7500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ये है इंडिया का सबसे अमीर एक्टर, हॉलीवुड के ब्रैड पिट को भी छोड़ा

7500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ ये है इंडिया का सबसे अमीर एक्टर, हॉलीवुड के ब्रैड पिट को भी छोड़ा
Share

रोमांस किंग शाहरुख खान को दुनिया भर में ‘बॉलीवुड किंग’ कहा जाता है. लेकिन अब ये किंग खान सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि इंडिया के सबसे अमिर एक्टर भी बन चुके हैं. रिपोट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 876.5 डॉलर मिलियन यानी लगभग 7500 करोड़ बताई गई है. इस नेटवर्थ के साथ वो सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में चौथे पोजिशन पर लाकर खड़ा भी करती है.

बॉलीवुड के किंग नेटवर्थ के मामले में भी आगे

फरवरी 2025 में पब्लिश हुई ‘एस्क्वायर मैगजीन’ की एक रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अमिर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान ने चौथे पॉजिशन में पहुंचकर बाजी मार ली. अब उनके आगे सिर्फ तीन इंटरनेशनल एक्टर्स है.

  • अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.49 बिलियन)
  • ड्वेन जॉनसन (1.19 बिलियन)
  • टॉम क्रूज (891 मिलियन)


वहीं उन्होंने कई बड़े हस्तियों को पीछे भी छोड़ दिया है, जैसे – 

  • जॉर्ज क्लूनी (742.8 मिलियन)
  • रॉबर्ट डी निरो (735.5 मिलियन)
  • ब्रैड पिट (594.2 मिलियन)

इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख हैं सबसे आगे

जब बात आती है इंडिया के सबसे रिचेस्ट सेलेब्स की तो, शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर आता है. जानते हैं कि उन्होंने किन बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया.

  • सलमान खान (2900 करोड़)
  • अक्षय कुमार (2500 करोड़)
  • ऋतिक रोशन (3100 करोड़)
  • नागार्जुन (3000 करोड़)
  • आमिर खान (1900 करोड़)
  • अमिताभ बच्चन (1600 करोड़)

फिल्मों के साथ इन सबसे भी शाहरुख कमाते हैं करोड़ों 

शाहरुख खान के इनकम सोर्स की बात करें तो सिर्फ फिल्मों से ही नहीं होती है. शाहरुख एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और एक बिजनेस आइकन भी हैं. उनके पास मुंबई में काफी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी होने के साथ रेड चिली एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं. आईपीएल की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर भी है. साथ ही साथ कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.  




Source


Share

Related post

This 39-Year-Old Actress Rose To Fame With A Hit Film, Now Lives With Actor 18 Years Her Senior

This 39-Year-Old Actress Rose To Fame With A…

Share Actress Mugdha Godse, who made her Bollywood debut alongside Priyanka Chopra and Kangana Ranaut in Fashion (2008),…
From Taapsee Pannu To Kriti Sanon, Bollywood Actresses Who Studied Engineering

From Taapsee Pannu To Kriti Sanon, Bollywood Actresses…

Share Last Updated:July 25, 2025, 12:02 IST List of actors who transitioned from engineering to making remarkable achievements…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…