• February 7, 2025

बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ किया डोनेट

बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ किया डोनेट
Share

Jeet Adani and Diva Shah Wedding: जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस दौरान गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये डोनेट किया. जीत और दीवा की शादी बेहद सादगी के साथ सम्पन्न हुई. 

जीत और दीवा शादी में पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. जीत इस दौरान गोल्डेन कलर की शेरवानी और दीवा ऑफ व्हाइट लहंगा और रेड वेलवेट चोली व दुपट्टे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. अपने इस लुक को उन्होंने हेवी ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है. 

जीत और दीवा की शादी सम्पन्न होने के बाद गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बेहद निजी समारोह था इसलिए चाहकर भी वे अपने शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके. 

जीत और दीवा की शादी में देश के कोने-कोने से कलाकारों को आमंत्रित किया गया था. शादी का वेन्यू और थीम बेहद कलरफूल था. जीत और दीवा ने पिछले साल 14 मार्च को सगाई की थी. इस दौरान भी परिवार के सदस्य व बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए थे. पिछले महीने महाकुंभ में शामिल होने के दौरान गौतम अडानी ने कहा था कि उनके बेटे की शादी बेहद साधारण अंदाज में होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में केवल 300 लोग ही बुलाए गए थे.  

 

ये भी पढ़ें: 

किसी ने किया नेल आर्ट, तो किसी की कांच पर कलाकारी ने लूटी महफिल, कुछ ऐसा रहा जीत-दीवा के वेडिंग वेन्यू का नजारा




Source


Share

Related post

अडानी ग्रीन टॉक्स 2025: उस नई तकनीक पर फोक्स होगा जो मुश्किलों का निकालेगा हल, बदलेगा समाज

अडानी ग्रीन टॉक्स 2025: उस नई तकनीक पर…

Share Adani Green Talks 2025: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अडानी ने युवाओं को भारत की “दूसरी…
ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल करना मिस गए थे तो? यहां पूरी हाजिर है जानकारी

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल…

Share ITR Filing: भारत में हर टैक्सपेयर के लिए यह जरूरी है कि वह समय पर अपना आयकर…
क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…