• June 30, 2025

रूकने का नाम ही नहीं ले रहा ये शेयर, लगातार 5 दिन से दिख रही तेजी; क्या है वजह?

रूकने का नाम ही नहीं ले रहा ये शेयर, लगातार 5 दिन से दिख रही तेजी; क्या है वजह?
Share

Jio Financial Services Share: लगातार चार दिनों की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 182.77 अंक फिसलकर 83,876.13 अंक पर खुला, जबकि 46.25 अंक की गिरावट के साथ NSE निफ्टी 25,591.55 अंक पर खुला. हालांकि, इन सबके बीच भी सोमवार, 30 जून को जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत में उछाल आया. 

पिछले पांच दिनों में इतनी आई तेजी

यह लगातार पांचवां सत्र है, जब कंपनी के शेयरों ने बढ़त हासिल की है. इस दौरान मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर में 13 परसेंट तक का उछाल आया है. कंपनी के शेयरों में यह तेजी तब आई, जब अलग-अलग बिजनेस को बैक-टू-बैक मंजूरी मिली. इसी के साथ जियो फाइनेंशियल एक कम्प्लीट इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है.

कंपनी को हाल में मिले अप्रूवल्स

पिछले शुक्रवार को, जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को ब्रोकरेज फर्म के रूप में ऑपरेशन शुरू करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली. यह ब्रोकिंग यूनिट जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका की ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50  का जॉइंट वेंचर है. 

हाल ही में जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को भी ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी भी मिली है. इससे निवेशकों का इस पर भरोसा बढ़ा है. जियो फाइनेंशियल डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत बना रही है.

कंपनी ने हाल ही में जियो पेमेंट्स बैंक में 190 करोड़ का निवेश किया है. इसी के साथ, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारतीय स्टेट बैंक से 17.8 परसेंट हिस्सेदारी खरीदकर जियो पेमेंट्स बैंक का पूरा मालिकाना हक भी  हासिल कर लिया है. 

कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे

FY25 की चौथी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट करीब 316 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी 18 परसेंट बढ़कर 493.24 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम में 4.5 परसेंट की मामूली गिरावट भी देखी गई, जो 268.09 करोड़ रुपये रही. कंपनी के बोर्ड ने 0.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अपने पहले डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 

सोमवार, 30 जून को जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत 331.90 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई, जो करीब 2.5 की बढ़त को दर्शाता है. पिछले पांच सेशन में शेयर की कीमत में 10 परसेंट तक का उछाल आया है. पिछले एक महीने में शेयर की कीमत करीब 14 परसेंट बढ़ी है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

रिलायंस में कितनी मिलती है अनंत अंबानी को सैलरी? साथ में मिलेंगी एक से बढ़कर एक सुविधाएं



Source


Share

Related post

गोल्डन साड़ी में छाईं अंबानी लेडीज, शाहरुख खान और रणवीर संंग दिए पोज

गोल्डन साड़ी में छाईं अंबानी लेडीज, शाहरुख खान…

Share हाल ही में मुंबई में एक इवेंट ऑर्गनाइज किया गया था जहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे.…
शेयर बाजार में डबल धमाके की तैयारी में मुकेश अंबानी, जियो के बाद कतार में एक और कंपनी का IPO!

शेयर बाजार में डबल धमाके की तैयारी में…

Share Reliance Retail IPO: मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम सेक्टर की यूनिट…
Reliance Jio के IPO ने बढ़ाई हलचल, जानें कितना होगा इसका साइज? एक्सपर्ट्स ने लगाया अनुमान

Reliance Jio के IPO ने बढ़ाई हलचल, जानें…

Share Reliance Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 48वीं एजीएम की बैठक के…