• April 22, 2024

खुल रहा 850 करोड़ रुपये का JNK India का IPO, जानें सभी डिटेल

खुल रहा 850 करोड़ रुपये का JNK India का IPO, जानें सभी डिटेल
Share

JNK IPO News: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. 23 अप्रैल 2024 को जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ ओपन होने जा रहा है. महाराष्ट्र की यह कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 650 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने अपने शेयरों के प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक की डेट जारी कर दी है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

कल खुल रहा आईपीओ

जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल 2024 यानी मंगलवार को खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 16,015,988 शेयर बेचकर 649.47 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं 349.47 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. कंपनी के आईपीओ में निवेशक 25 अप्रैल तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल को करेगी. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 29 अप्रैल को प्राप्त होगा. वहीं डीमैट खाते में शेयरों को 29 अप्रैल को ट्रांसफर किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 अप्रैल को होगी.

खुदरा निवेशकों के लिए इतना रिजर्व किया गया कोटा

जेएनके इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व करके रखा है.

इतना तय हुआ प्राइस बैंड

कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 395 रुपये से लेकर 415 रुपये के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ में खुदरा निवेशक कम से कम 36 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं. ऐसे में इस आईपीओ में कम से कम 14,940 रुपये निवेश किया जा सकता है. वहीं अधिकतम 13 शेयरों का लॉट यानी 1,94,220 रुपये इस आईपीओ खुदरा निवेशक निवेश कर सकते हैं.

क्या करती है कंपनी?

जेएनके इंडिया लिमिटेड तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग उपकरण बनाती है. कंपनी डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक के सभी काम करती है. कंपनी घरेलू से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक की सेवाएं दे रही है. आने वाले वक्त में जेएनके इंडिया ग्रीन हाइड्रोजन के साथ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एंटर करने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम को कंपनी कैपिटल के लिए इस्तेमाल करने वाली है. कंपनी का वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा 46.36 करोड़ रुपये है. वहीं अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच कंपनी पर 56.73 करोड़ रुपये का कर्ज था. 

ये भी पढ़ें-

Money Rules Changing: 1 मई से बदलेंगे पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ने वाला है सीधा असर



Source


Share

Related post

KRN Heat Exchanger IPO subscribed 58.14 times on second day – Times of India

KRN Heat Exchanger IPO subscribed 58.14 times on…

Share NEW DELHI: The initial public offering (IPO) of KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd received a strong…
इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने वाली मनबा फाइनेंस का IPO खुला, जानें इसकी डिटेल्सhtt

इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स को फाइनेंस देने…

Share Manba Finance IPO: आज की मेनबोर्ड लिस्टिंग के माध्यम से निवेशकों को एक कंपनी में पैसा लगाने…
Oyo to acquire G6 Hospitality from Blackstone Real Estate in a $525 million deal – Times of India

Oyo to acquire G6 Hospitality from Blackstone Real…

Share MUMBAI: Oyo is acquiring US-based G6 Hospitality, the economy lodging franchisor and parent company of the iconic…