• January 21, 2025

राष्ट्रपति पद से विदाई के बाद कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए बाइडन, कहा: ‘लड़ाई नहीं छोड़ने वाले

राष्ट्रपति पद से विदाई के बाद कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए बाइडन, कहा: ‘लड़ाई नहीं छोड़ने वाले
Share

अमेरिका के राष्ट्रपति पद से विदा होने वाले जो बाइडेन सोमवार (20 जनवरी, 2025) को अपने 50 साल से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन को फिलहाल के लिए विराम देते हुए परिवार संग निजी जीवन व्यतीत करने के मकसद से सोमवार को कैलिफोर्निया के लिए रवाना हो गए. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि ‘हम मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं’.

जो बाइडेन ने अपने उत्तराधिकारी और रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस उद्घाटन भाषण के बाद काफी देर तक बात नहीं की, जिसमें उन्होंने अपने पूर्ववर्ती सरकार की ओर से लिए गए कई फैसलों को पूरी तरह से पलटने का संकल्प लिया. दोपहर के करीब अंतिम घंटों में कार्यकारी शक्तियों के हस्तांतरण से पहले बाइडेन ने ट्रंप का अभिवादन किया, जिन्हें उन्होंने चार साल पहले सत्ता से बाहर किया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह मानने से इनकार कर दिया था कि वह 2020 का चुनाव हार गए हैं और 2021 में जो बाइडेन के शपथ ग्रहण के दौरान उन्हें इस प्रकार का सम्मान देने से परहेज किया था. कड़कड़ाती ठंड के बीच जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने  डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की अगवानी की और उन्होंने व्हाइट हाउस में पारंपरिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अभिवादन किया.

जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा, ‘आपका स्वागत है.’ इसके बाद दोनों एक लिमोसिन में सवार हुए और फिर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के काम के बारे में कहा, ‘हमारा हालिया चुनाव एक भयानक विश्वासघात को पूरी तरह से पलटने के लिए जनादेश है.’ जो बाइडेन आगे की पंक्ति में भावहीन बैठे थे और सब सुन रहे थे.

जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपना संबोधन आरंभ किया, व्हाइट हाउस कर्मचारी काम पर लग गए. उन्होंने जो बाइडेन के शेष बचे सामान को हटाना शुरू कर दिया ताकि वे डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को अंदर ले जा सकें. प्रेस कार्यालयों की दीवारें, जो सुबह तक खाली थीं, दोपहर होते-होते डोनाल्ड ट्रंप की ताजा तस्वीरों से सज गईं. संबोधन के बाद नए राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी बाइडेन की तरफ गए और उनसे मिले, जो एक हेलीकॉप्टर से संयुक्त बेस एंड्रयूज जाने की तैयारी में थे ताकि वह कर्मचारियों के साथ विदाई कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें.

जो बाइडेन ने कर्मचारियों से कहा, ‘हमने जो भी किया… आपके बिना कुछ भी नहीं कर सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘कोई भी राष्ट्रपति उस क्षण को नहीं चुन सकता है जब इतिहास बनता है लेकिन उसे उस टीम को चुनने का मौका मिलता है जिसके साथ वह इतिहास बनाता है और हमने दुनिया की सबसे अच्छी टीम को चुना.’

जो बाइडेन ने कर्मचारियों से संपर्क में बने रहने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हम कार्यालय छोड़ रहे हैं. हम लड़ाई नहीं छोड़ रहे हैं.’ वह डोनाल्ड ट्रंप के भाषण का मजाक उड़ाते हुए भी दिखे और हंसते हुए कहा, ‘हमने आज शपथ ग्रहण में उनका भाषण सुना. हमें बहुत कुछ करना है.’ इसके बाद जो बाइडेन ने ‘क्रॉस’ का चिह्न बनाया और फिर सभी हंस पड़े. तत्पश्चात जो बाइडेन और उनकी पत्नी नीले और सफेद रंग के विमान में कैलिफोर्निया के सांता यनेज के लिए निकल पड़े, जहां उन्होंने परिवार के साथ आराम करने की योजना बनाई है.

 

यह भी पढ़ें:-
‘तौहीन-ए-मजहब में फंसाने की कोशिश’, अगर लग जाता ये केस तो हो जाती फांसी? क्या कहते हैं पाक यूट्यूबर सोहेब चौधरी



Source


Share

Related post

South Africa’s Cyril Ramaphosa To Engage Trump After He Threatens To Cut Off Funding – News18

South Africa’s Cyril Ramaphosa To Engage Trump After…

Share Last Updated:February 03, 2025, 13:47 IST Trump threatened to cut off funding for South Africa, citing land…
Donald Trump Fires Indian-American US Consumer Protection Chief Rohit Chopra – News18

Donald Trump Fires Indian-American US Consumer Protection Chief…

Share Last Updated:February 01, 2025, 23:57 IST Rohit Chopra, known for challenging banking practices, is fired, marking another…
How Elon Musk Aides Are Using White House Cred To Infiltrate Federal Body

How Elon Musk Aides Are Using White House…

Share New Delhi: A group of Elon Musk’s close associates, including former interns and trusted sidekicks, has taken…