• November 22, 2025

लूला डी सिल्वा से गले मिले, मेलोनी से हंसी मजाक… G-20 समिट में छाए PM मोदी, देखें Video

लूला डी सिल्वा से गले मिले, मेलोनी से हंसी मजाक… G-20 समिट में छाए PM मोदी, देखें Video
Share


दक्षिण अफ्रीका में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के अलग-अलग देशों से पहुंचे नेताओं से मुलाकात की. जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसके बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते बोला. इस दौरान दोनों नेताओं को हंसी मजाक करते हुए वीडियो भी सामने आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेलोनी के अलावा कई देशों के राजनेताओं से भी मुलाकात की. उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा से मुलाकात की. दोनों ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को गले लगाया. सिल्वा पीएम मोदी की पीठ थपथपाते नजर आए. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी पीएम मोदी ने गले लगकर मुलाकात की. PM मोदी ने G20 समिट के सेशन को संबोधित किया.

इटली और भारत के संबंधों पर चर्चा

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मुलाकात में भारत और इटली के द्विपक्षीय संबंधों पर जोर दिया. इसमें सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और उर्जा से जुड़े मुद्दे अहम रहे. साथ ही यूक्रेन संकट, जलवायु परिवर्तन और वैश्विप व्यापार के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस बार के जी-20 सम्मलेन में मोदी और मेलोनी की मुलाकात सकारात्मक रही. इससे पहले पीएम मोदी ने जून 2025 में भी कनाडा के कनानास्किस में आयोजित हुए 51वें जी7 समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. यहां दोनों नेताओं ने भारत और इटली के बीच सहयोग और संबंध को मजबूत बनाने का वादा किया था. बता दें, सितंबर में पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री को एक असाधारण राजनेता बताया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी को मन की बात, या दिल से निकले विचार बताया था. 

इटली की पीएम मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी का नाम ‘आई एम जॉर्जिया’ है। इस किताब की प्रस्तावना में पीएम मोदी ने भारत और इटली के बीच मजबूत संबंधों पर बल दिया, जो साझी सांस्कृतिक सोच- विरासत का संरक्षण, समुदाय की शक्ति और एक प्रेरणा के रूप में नारीत्व का उत्सव पर आधारित है. इटली की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की थी. मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा होस्ट किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए समर्थन जताया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वहीं, रूस के राष्ट्रपति भी शामिल नहीं हुए हैं.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी समिट से नदारद हैं. पीएम मोदी कई वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात करेंगे. 

भारत के लिए क्यों खास इस बार का जी-20

इस बार का जी-20 सम्मेलन भारत के लिए बेहद अहम है. साल 2023 में भारत की अध्यक्षता में ही अफ्रीका को जी-20 का हिस्सा बनाया गया था. यह पहली बार है, जब अफ्रीका में जी-20 समिट का आयोजन हो रहा है. अमेरिका, रूस, और चीन की गैरमौजूदगी में भारत इस बार के सम्मेलन में प्रमुख चेहरा है.




Source


Share

Related post

Italy’s Meloni & Japan’s Takaichi become fast friends – The Times of India

Italy’s Meloni & Japan’s Takaichi become fast friends…

Share Italy’s Premier Giorgia Meloni, left, and Japan’s Prime Minister Sanae Takaichi TOKYO: They called one other affectionately…
अमेरिकी दालों पर भारत ने बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी, क्या ट्रंप के टैरिफ वॉर पर चुपके से किया पलटवार

अमेरिकी दालों पर भारत ने बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी,…

Share भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील लंबे समय से अटकी हुई है. ऐसे में अब नया…
PM Modi’s Somnath Temple Visit LIVE: PM Modi Arrives At Somnath Temple To Attend Swabhiman Parv

PM Modi’s Somnath Temple Visit LIVE: PM Modi…

Share PM Modi Somnath Temple Visit Live Updates: Prime Minister Narendra Modi arrived Somnath in Gujarat on Saturday…