• July 19, 2023

अमेरिकी बेबी पाउडर बनाने वाली कंपनी को देना होगा 154 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

अमेरिकी बेबी पाउडर बनाने वाली कंपनी को देना होगा 154 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला
Share

Johnson Baby Powder Case: जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson ) को कैलिफोर्निया के उस व्यक्ति को 18.8 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया, जिसने कहा था कि उसे कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर हुआ है. कैलिफ़ोर्निया के व्यक्ति ने कैंसर के लिए कंपनी के टैल्कम पाउडर को दोषी ठहराया था. उसने आरोप लगाया था कि कंपनी ने बेबी पाउडर से होने वाले हेल्थ प्रॉब्लम को छुपाए रखा.

अमेरिका के ऑकलैंड में डिफॉल्ट स्टेट कोर्ट के जूरी मेंबर मंगलवार (18 जुलाई) को इस नतीजे पर पहुंचे कि जे एंड जे के बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज़ वैलाडेज़ को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी. 24 वर्षीय हर्नानडेज़ ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है.

बेबी पाउडर हटाने की योजना बनाई है
न्यू ब्रंसविक एन.जे. में स्थित J&J ने बिक्री में गिरावट का हवाला देते हुए 2020 में अमेरिका और कनाडा में अपने टैल्क पाउडर को बाजार से हटा लिया. दुनिया के सबसे बड़े हेल्थ केयर प्रॉडक्ट निर्माता ने टैल्कम को कॉर्नस्टार्च-बेस्ड संस्करण से बदल दिया. कंपनी ने इस साल के अंत तक दुनिया भर के बाजार से टैल्कम पाउडर युक्त अपने सभी बेबी पाउडर हटाने की योजना बनाई है.

जे एंड जे के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का बेबी पाउडर- स्पेशल वाइट बोतलों में बेचा जाता है, जिसमें कभी भी एस्बेस्टस नहीं होता है. ये सुरक्षित है और कैंसर का कारण नहीं बन सकता है. अधिकारियों का कहना है कि वे मुकदमों की के साथ-साथ अरबों की कानूनी फीस और खर्चों से बचने के लिए एक समझौते की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:North Korea Missiles: अमेरिकी न्यूक्लियर सबमरीन के विरोध में नॉर्थ कोरिया ने दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइलें, कोरियाई क्षेत्र में टेंशन



Source


Share

Related post

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ…

Share Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे…
‘भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है राजी’, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

‘भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है…

Share Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो…
ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने…

Share Iranian Singer Jailed in Iran : ईरान में शरिया कानून के तहत देश की सत्ता और कानून…