• September 19, 2025

4 बार आया, हर बार हुआ फेल, फिर भी की 600 करोड़ से ज्यादा कमाई, अब पांचवीं बार फिर से आया

4 बार आया, हर बार हुआ फेल, फिर भी की 600 करोड़ से ज्यादा कमाई, अब पांचवीं बार फिर से आया
Share

बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया. एक के बाद एक इन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं. लेकिन बीते कुछ समय से ये एक्टर सोलो हिट देने में फेल रहे हैं. साल 2025 में भले ही लगातार इनकी 4 फिल्में फेल हुईं लेकिन इन्होंने निराश ना हो कर कोशिश की है. अब एक बार फिर अपनी फिल्म से थिएटर्स में डंका बजा रहे हैं ये सुपरस्टार. 

4 फिल्में हुई फेल फिर भी पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा
आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. उन्होंने इस साल कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट नहीं हो पाई. पिछले काफी समय से वो सोलो हिट देने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन हर बार ही नाकामयाबी उनके हाथ लगी है.

2025 में एक्टर ने 4 फिल्मों में काम किया लेकिन वो फेल हो गए. फिर भी फिल्म की कमाई 600 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है. अक्षय कुमार की इस साल की फिल्म्स और उनकी वर्ल्डवाइड कमाई कुछ इस प्रकार हैं-

  • स्काई फोर्स- 149 करोड़
  • केसरी चैप्टर 2- 145 करोड़
  • हाउसफुल 5- 288.58
  • कन्नप्पा- 43.5 करोड़

इन सभी फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अगर हम टोटल करते हैं तो 626.08 करोड़ का आंकड़ा सामने आता है. आपको बता दें, इन फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सैक्निल्क के डाटा के मुताबिक है.

भले अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रहे लेकिन उनकी सभी फिल्मों ने दुनियाभर में ठीक-ठाक कमाई ही की है. शायद खिलाड़ी कुमार की जगह कोई और होता तो वो ये नहीं कर पाता.

पांचवीं बार थिएटर्स में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 आज थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों का क्रेज देखने को मिल रहा था. दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली इसने थिएटर्स में दस्तक दी है.
4 बार आया, हर बार हुआ फेल, फिर भी की 600 करोड़ से ज्यादा कमाई, अब पांचवीं बार फिर से आया
बीते कुछ समय से अक्षय कुमार का जैसा रिजल्ट रहा अब इस फिल्म को लेकर दर्शक उम्मीद लगा रहे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. फैंस लंबे समय से खिलाड़ी कुमार के सक्सेस की राह देखे बैठे हुए हैं.

अब जैसे-जैसे दिन बीतेंगे वैसे अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. अब ये देखना दिलचस्प होता है इस लीगल ड्रामा के जरिए अक्षय कुमार दर्शकों को इंप्रेस कर पाते हैं या नहीं.



Source


Share

Related post

‘Is Punjab going to be OK with it?’: Sonam Bajwa once said no to kissing scenes in Hindi films, regretted turning down projects too soon | Hindi Movie News – The Times of India

‘Is Punjab going to be OK with it?’:…

Share Sonam Bajwa revealed she once declined Bollywood roles with kissing scenes, fearing how it might affect her…
Pawan Kalyan’s ‘They Call Him OG’ beats Akshay Kumar’s ‘Housefull 5’ to become 8th biggest hit of 2025 | Telugu Movie News – The Times of India

Pawan Kalyan’s ‘They Call Him OG’ beats Akshay…

Share Pawan Kalyan’s ‘They Call Him OG’ is a massive hit, crossing ₹184 crore and becoming the 8th…
‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे मंगलवार उड़ाया गर्दा, कर डाला शानदार कलेक्शन, ये रिकॉर्ड भी बनाया

‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे मंगलवार उड़ाया गर्दा,…

Share   अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी…