• April 8, 2024

‘कांग्रेस के मेन‍िफेस्‍टो ने द‍िलाई ज‍िन्‍ना की मुस्‍ल‍िम लीग की याद’, कांग्रेस पर बरसे नड्डा

‘कांग्रेस के मेन‍िफेस्‍टो ने द‍िलाई ज‍िन्‍ना की मुस्‍ल‍िम लीग की याद’, कांग्रेस पर बरसे नड्डा
Share

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते अब राजनीत‍िक दलों के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप तेज हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार (8 अप्रैल) को कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बड़ा हमला बोला है. नड्डा ने कांग्रेस पार्टी के मेन‍िफेस्‍टो ‘न्‍याय-पत्र 2024’ पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि यह (घोषणा-पत्र) जिन्ना के 1929 के मुस्लिम लीग की याद दिलाता है. 

जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने कांग्रेस का घोषणापत्र देखा ज‍िसको देखकर मुझे बेहद आश्चर्य हुआ है. इसको देखकर यह लगा क‍ि क्या यह उनका (कांग्रेस) घोषणापत्र है या मुस्लिम लीग का? देश को बांटने और सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नड्डा ने कहा क‍ि मेन‍िफेस्‍टो के सहारे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जो बातें मोहम्‍मद अली जिन्ना 1929 में मुस्लिम लीग में कहते थे, वो आज 2024 में कांग्रेस वही बातें दोहरा रही है. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुस्लिम लीग ही थी जिसने 1929 में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात की थी, कांग्रेस भी उस मुस्‍ल‍िम लीग की जुबां बोल रही है. 

‘सत्ता के लालच में देश को कहां जे जाएगी कांग्रेस’ 

जेपी नड्डा ने कहा क‍ि सत्ता के लालच में कांग्रेस देश को कहां ले जाएगी, इसकी कल्पना करना बहुत मुश्‍क‍िल है. आज जिस तरह से धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात हो रही है और आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने का वादा किया जा रहा है, इससे किसे फायदा होगा, कांग्रेस को यह साफ करना चाहिए. 

पीएम मोदी ने रैल‍ियों में उठाया था ये मुद्दा
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश आगे बढ़ रहा है और आप पूरी ताकत के साथ आगे बढ़‍ि‍ए. प‍िछले सप्‍ताह के आख‍िरी द‍िनों में पीएम मोदी ने सार्वजन‍िक रैलियों में इस मुद्दे को जोर शोर से मंच से उठाया था. इसके बाद से बीजेपी इस मुद्दे को लेकर मुख्‍य व‍िपक्षी दल कांग्रेस पर न‍िशाना साधे हुए है.  

‘घोषणापत्र से कांग्रेस की मंशा हुई साफ’ 

नड्डा ने कांग्रेस पर देश को व‍िभाज‍ित करने के गंभीर आरोप भी लगाए. उन्‍होंने कहा कि इनके घोषणापत्र से इनकी (कांग्रेस) की मंशा साफ हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी चाहती है क‍ि देश भले व‍िभाज‍ित हो जाए लेक‍िन उनकी सत्ता की भूख कभी समाप्‍त नहीं होनी चाहिए. नड्डा ने राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले न‍िकाले गए रोड शो के दौरान कांग्रेस के झंडे के नदारद होने पर भी हमला बोला.  

केरल में कांग्रेस की सहयोगी मुस्लिम लीग 

दरअसल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि वायनाड में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रोड शो के दौरान कांग्रेस के झंडे क्यों गायब थे. ये तुष्टीकरण की राजनीति कहां तक ​​जाएगी? देश को बांटने और तुष्टिकरण के आगे झुकने की इस कोशिश को देश कभी माफ नहीं करेगा. 

यह भी पढ़ें: DY Chandrachud: ‘बार एसोस‍िएशन है या ओल्‍ड बॉय्ज क्‍लब’, जानें CJI चंद्रचूड़ ने वकील संघ के बीच ऐसा क्यों कहा




Source


Share

Related post

Tokyo Skytree Glows In Indian Tricolour To Honour PM Modi’s Japan Visit | Watch

Tokyo Skytree Glows In Indian Tricolour To Honour…

Share Last Updated:August 29, 2025, 23:35 IST PM Modi noted that as Asia’s two largest democracies and major…
‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप के टैरिफ…’, अमेरिकी राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट्स ने साधा निशा

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप…

Share अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की आलोचना…
New chancery premises of Indian consulate in Seattle inaugurated | India News – The Times of India

New chancery premises of Indian consulate in Seattle…

Share Indian ambassador to the US Vinay Kwatra inaugurated the new chancery premises of the Indian consulate in…