• December 28, 2024

इस एनर्जी कंपनी ने कर ली बड़ी डील, सोमवार को रहेगी स्टॉक पर सबकी नजर

इस एनर्जी कंपनी ने कर ली बड़ी डील, सोमवार को रहेगी स्टॉक पर सबकी नजर
Share

JSW Energy Ltd. की सब्सिडियरी JSW Neo ने रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 Power का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह अधिग्रहण कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. करार O2 Power Midco Holdings Pte. और O2 Energy SG Pte. के अधिग्रहण के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि, इस डील को अंतिम रूप भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा. कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस जानकारी को सार्वजनिक किया था.

अधिग्रहण के फायदे

JSW Energy ने बताया कि इस अधिग्रहण से कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में 23% की बढ़ोतरी होगी. O2 Power के अधिग्रहण के बाद JSW Energy की क्षमता 20,012 मेगावॉट से बढ़कर 24,708 मेगावॉट हो जाएगी. O2 Power की परियोजनाएं भारत के सात प्रमुख संसाधन-समृद्ध राज्यों में फैली हुई हैं.

JSW Energy के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शरद महेंद्र ने कहा, “यह अधिग्रहण हमारे लिए एक मील का पत्थर है. इससे हमारी स्थिति भारत के ऊर्जा क्षेत्र में और मजबूत होगी. हाई-क्वॉलिटी वाले ये एसेट्स हमारे ऑपरेशन्स को कई अहम राज्यों में विस्तारित करने में मदद करेंगे.”

O2 Power क्या करती है

O2 Power एक रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है, जिसकी कुल क्षमता 4,696 मेगावॉट है. इसमें से 2,259 मेगावॉट की क्षमता जून 2025 तक ऑपरेशनल हो जाएगी. 1,463 मेगावॉट प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, जबकि 974 मेगावॉट की क्षमता जून 2027 तक कमीशन हो जाएगी. यह प्लेटफॉर्म 3.37 रुपये प्रति यूनिट की औसत टैरिफ दर और 23 साल की अनुमानित शेष अवधि के साथ संचालित है.

डील की वित्तीय जानकारी

JSW Energy ने बताया कि इस डील का एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 12,468 करोड़ रुपये है. इसमें नेट करंट एसेट्स को एडजस्ट किया जाएगा. O2 Power के हाई-क्वॉलिटी एसेट्स JSW Energy की रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में प्रमुख स्थान बनाने में मदद करेंगे.

JSW Energy के शेयर

शुक्रवार को JSW Energy के शेयर 2% की गिरावट के साथ 625.80 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 1,09,244 करोड़ रुपये है. बीते 52 हफ्तों में इसका निचला स्तर 404 रुपये और उच्चतम स्तर 804.90 रुपये रहा है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: पॉपकॉर्न छोड़िए, यहां जानें मूवी थियेटर में मिलने वाले समोसे और कोल्ड ड्रिंक पर कितना लगता है टैक्स



Source


Share

Related post

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…