• July 21, 2023

बीते सैकड़ों सालों में जुलाई है अबतक का सबसे गर्म महीना, चिंतित हैं नासा के वैज्ञानिक

बीते सैकड़ों सालों में जुलाई है अबतक का सबसे गर्म महीना, चिंतित हैं नासा के वैज्ञानिक
Share

NASA: गर्मी ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, बढ़ते तापमान के कारण सबने खूब परेशानियां झेली हैं. इसी बीच नासा के एक वैज्ञानिक ने जुलाई को लेकर चेतावनी जारी की है. साथ ही उन्होंने बदलते मौसम को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है. दरअसल, नासा के जलवायु विज्ञानी गेविन शिमिट ने दावा किया है कि बीते सैकड़ों, या फिर हजारों सालों में जुलाई का महीना सबसे गर्म रहा है. 

यूरोपीय यूनियन और यूनिवर्सिटी ऑफ मेन के जमीनी और उपग्रह डाटा का विश्लेषण कर नासा के वैज्ञानिक ने यह दावा किया है. नासा के एक्सपर्ट के अनुसार, दुनिया भर में अभूतपूर्व बदलाव हो रहा है. अमेरिका, यूरोप और चीन में चलने वाले गर्म हवाएं आये दिन रिकॉर्ड तोड़ रहीं हैं. वैज्ञानिक ने कहा कि अल नीनो को ही सिर्फ बदलते मौसम के लिए अकेला जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. मौसम पैटर्न के लिए अल नीनो एक छोटी भूमिका निभा रहा है. इसकी प्रमुख वजह पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैसों का लगातार उत्सर्जन और इनमें कमी नहीं आना है. 

बढ़ते तापमान को लेकर चितिंत दिखे एक्सपर्ट 

इन सब के बीच शिमिट ने यह भी माना कि अल नीनो प्रभाव भी एक वजह है, जिसकी वजह से तापमान बढ़ रहा है. नासा एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी जो हो रहा है उससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि 2023 सबसे गर्म साल होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा. इससे पहले भी कई वैज्ञानिक दावा कर चुके हैं कि  2023  के सबसे गर्म साल होने के 80 फीसदी चांस हैं. हालांकि अभी तक डाटा के आधार पर इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है. 

2024 में हालात होंगे और ख़राब 

इतना ही नहीं, जलवायु विज्ञानी गेविन शिमिट ने दावा किया है कि ‘मेरे अनुमान के हिसाब से 2024 और भी अधिक गर्म वर्ष होगा, क्योंकि अल नीनो प्रभाव अभी बढ़ रहा है. और इस साल के अंत तक यह चरम पर होगा. बता दें कि नासा एक्सपर्ट की चेतावनियां तब आई हैं, जब दुनिया बढ़ते तापमान से जूझ रही है. 

ये भी पढ़ें: US Woman Jailed: अमेरिकी महिला को दुबई में सार्वजनिक स्थल पर चिल्लाना पड़ा भारी, दो महीने से काट रही जेल की सजा



Source


Share

Related post

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में ट्रूडो की हुई किरकिरी, अपने ही अधिकारियों को कहा ‘अपराधी’

पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में…

Share India-Canada Relations : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी खत्म होने का नाम हीं नहीं ले…
‘Climate Finance Is Legal Obligation, Not Charity’: G77 Demands Trillion-Dollar Deal At COP29 – News18

‘Climate Finance Is Legal Obligation, Not Charity’: G77…

Share Last Updated:November 21, 2024, 00:42 IST Disappointed by the talks so far, developing country blocs, united in…