• July 23, 2025

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें
Share

Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है. इन फिल्मों में रोमांस, ड्रामा, इमोशन, जुनून भर भरकर देखने को मिले हैं. खासकर इन फिल्मों की हैप्पी एंडिंग्स ने तो ऑडियन्स को भी इमोशनल करने से पीछे नहीं छोड़ा. अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक और इमोशन से भरी फिल्म ‘सैयारा’ हाल ही में रिलीज हुई. इस फिल्म मे अपने रिलीज दिन से ही ऑडियन्स को अपना दीवाना बना दिया है.

लोगों का कहना है कि इस फिल्म से काफी सालों बाद उस बॉलीवुड रोमांस को जीने का फिर से मौका मिल गया है. जहां इस फिल्म ने लोगों को अपने पुराने प्यार की याद दिला रही हैं वहीं फिल्मी इंडस्ट्री की इन फिल्मों ने भी अपने टाइम पर धमाल मचाया था. ‘डीडीएलजे’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों को आप एग्जांपल के तौर पर देख सकते हैं. 


1. कबीर सिंह 

नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म ‘कबीर सिंह’ कॉन्ट्रोवर्सी और क्रिटिसिज्म के बावजूद आज भी सबसे ज्यादा पॉपुलर लव स्टोरी में से एक है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की की इस फिल्म में एक ऐसे सर्जन की है, जो अपने जूनियर के प्यार में पागल होकर अपने कैरेक्टर को भी बदल लेता है. 

2. आशिकी 2 

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की दमदार कैमेस्ट्री से भरी फिल्म ‘आशिकी 2’  एक क्लासिक लव स्टोरी था. इस फिल्म ने रोमांस की एक अलग ही परिभाषा दिखाई थी. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)

राज और सिमरन की आइकॉनिक जोड़ी ने यूथ पर एक अलग ही पहचान छोड़ी थी. शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक मासूम लेकिन जुनून वाली लवस्टोरी जो हर जनरेशन के लिए इंस्पीरेशन साबित हुई.

4. रांझणा

जी5 पर मौजूद धनुष और सोनम कपूर की फिल्म ‘रांझणा’ बनारस की गलियों में एक तरफा प्यार की कहानी है जो इसकी कहानी और प्यार की हर गहराई के दिखाती है. इस कहानी में प्यार, कुरबानी और पॉलीटिक्स का परफेक्ट बैलेंस दिखाया गया है.

5. आप जैसा कोई

आर. माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ एक ऐसे संस्कृत टीचर और फ्रेंच प्रोफेसर की है जो अपने शादी को लेकर एक दूसरे को लेकर मिलते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

6. भूल चूक माफ 

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रोमांचिक टाइम-लूप कॉमेडी को दिखाती है. फिल्म की स्टोरी में एक्टर अपने शादी वाले दिन को बार-बार जीता है और उससे निकलने के तरीके को खोजता है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

7. धूम धाम

नेटफ्लिक्स पर मौजूद यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ एक ऐसे शादी की पहली रात की है, जिसमें कोई रोमांस नहीं बल्कि एक गलतफहमी के चलते कुछ गुंडों से सामना हो जाता है. 

8. नादानियां

एक मॉडर्न रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जिनमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नई जोड़ी ने अपना कमाल दिखा दिया. इस फिल्म में आपको हल्की फुल्की सॉफ्ट स्टोरी के साथ ग्लैमर का ओवरडोज देखने को मिलता है.यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

9. लवयापा

खुशी कपूर और जूनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ दिखाती है की कैसे एक कपल की खुशहाली स्मार्टफोन को एक दूसरे से बदलने के बाद टूट जाती है. इस फिल्म को आप जीयो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

10. द रॉयल्स 

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की एक्साइटिंग लवस्टोरी है जिसकी कहानी आपको रॉयल वर्ल्ड की प्रेम कहानी दिखाएगी. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  




Source


Share

Related post

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…
This 39-Year-Old Actress Rose To Fame With A Hit Film, Now Lives With Actor 18 Years Her Senior

This 39-Year-Old Actress Rose To Fame With A…

Share Actress Mugdha Godse, who made her Bollywood debut alongside Priyanka Chopra and Kangana Ranaut in Fashion (2008),…
Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’ becomes 2025’s third biggest Hindi hit edging out Ajay Devgn’s ‘Raid 2’ | Hindi Movie News – Times of India

Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’…

Share Mohit Suri’s Saiyaara is now the third highest-grossing film of 2025. The movie stars Ahaan Panday and…