- February 13, 2023
‘तुम्हारा करियर खत्म कर के मानूंगा…’ KRK ने ‘नय्यो लगदा’ गाने के कंपोजर पर कसा तंज

KRK On Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Naiyo Lagda Song: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान'(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ कल रात को रिलीज हुआ है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बज क्रिएट हो गया है. हर कोई सलमान खान और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के रोमांटिक गाने पर अपनी राय दे रहा है. इस बीच अक्सर अपने ट्वीट से सेलेब्स पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने ‘नय्यो लगदा’ (Naiyo Lagda) सॉन्ग के कंपोजर हिमेश रिशेमिया पर तंज कसा है.
केआरके ने साधा ‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग पर निशाना
सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ को लेकर कमाल राशिद खान ने इशारों-इशारों में तंज कसा है. केआरके ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- ‘हिमेश रेमशमिया ने 80 के दशक का गाना पेल दिया है. धीरे-धीरे, हिमेश का कहना है कि बुढ्ढों कोई और करेगा या न करे, लेकिन मैं तेरा करियर जरूर खत्म कर के रहूंगा.’
इस तरह से केआरके ने किसी का भाई किसी की जान के लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ के म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया पर निशाना साधा है. साथ ही बिना नाम लिए केआरके ने सलमान खान पर भी तंज कसा है. केआरके के इस ट्वीट पर अब तमाल लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
Himesh Reshamiya Ne 80s song Pel Diya #DheereDheere! Himesh Ne Kaha, Ki Budhaoo Koi Aur Kare Yaa Na Kare, Lekin main Tera career Khatam Karke Hi Rahoonga.😜
— KRK (@kamaalrkhan) February 13, 2023
कमाल भाई गाना बहुत अच्छा है…सच सच बताना कितनी बार सुना आपने
— Mohammad Faique (@patrakar_faique) February 13, 2023
Pagal Ho Gaya Hai kya Song Super Hit Hai
— Maahi Charan (@MaahiCharan5) February 13, 2023
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के पहले गाने ‘नय्यो लगदा’ (Naiyo Lagda) पर कमाल राशिद खान के तंज के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं. एक ट्विटर यूजर ने केआरके (KRK) के इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है- ‘कमाल भाई गाना बहुत अच्छा है, सच सच बताना कि आपने कितनी बार ये गाना सुना है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘पागल हो गया है क्या गाना सुपरहिट है केआरके.’
यह भी पढ़ें- Sid Kiara Reception: पार्टी में पहुंचते ही दिखीं सास नीतू सिंह तो Alia Bhatt ने क्या किया? देखिए वीडियो