• May 30, 2025

‘सेल्फी लेना बंद करिए’, यश और रूही ने पापा करण जौहर को किया ट्रोल

‘सेल्फी लेना बंद करिए’, यश और रूही ने पापा करण जौहर को किया ट्रोल
Share

Karan Johar Trolls By His Kids: फिल्ममेकर करण जौहर ने 25 मई को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. कई एक्टर्स ने उन्हें इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए बर्थडे विश किया था. हालांकि, करण ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके बच्चों यश और रूही ने उन्हें उनके खास दिन पर कोई तोहफा नहीं दिया. वह वीडियो में उनसे पूछते भी हैं कि कि ऐसा क्यों किया. मजेदार बात ये रही कि उनके बच्चे उन्हें ट्रोल करते दिखे.

 करण जौहर को उनके बच्चों ने किया ट्रोल
करण ने यश और रूही की तरफ कैमरा घुमाया और कहा, “मेरा जन्मदिन था और मुझे तुम दोनों से कुछ नहीं मिला!” इस पर, रूही ने इशारा किया कि उसने कलर पेपप से एक फ्लावर बनाया था और कहा, “मैंने आपको ये दिया था!” करण ने इसे स्वीकार किया और कहा, “ओह हाँ तुमने इसे बहुत प्यारा बनाया है, थैंक्यू रूही!” इस बीच यश ने कहा कि उसने करण को हग किया था और किसेज भी दी थीं.”

करण इसके बाद अपने दोनों बच्चों से पूछते हैं कि अगले साल उन्हें उनसे क्या मिलने वाला है. इस पर यश कहते हैं, “मुझे लगता है कि आपको नए कपड़े और नई अलमारी की ज़रूरत है!” वहीं रूही कहती हैं, “हमें लगता है कि आपको सेल्फी लेना बंद कर देना चाहिए.” यश इसके बाद कहते हैं, “पहले ऐसा करना बंद करो (पाउट बनाते हुए चेहरा).” यश को पाउट बनाकर अपनी कॉपी करते देख करण चिल्लाते हैं, “यश, स्टॉप ये मेरा पाउट है. बाय टूडल्स.

 


मजेदार वीडियो पर सेलेब्स और यूजर्स कर रहे कमेंट्स
इस मजेदार वीडियो के कैप्शन में करण ने लिखा है, “क्या आप इन हाउस ट्रोल्स पर विश्वास कर सकते हैं??????” वहीं कई सेलेब्स ने करण और उनके दोनो बच्चों की इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है. राशा थडानी, अदिति राव हैदरी, मिनी माथुर और अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने लाफिंग इमोटिकॉन पोस्ट किए हैं. वहीं कई नेटिजन्स ने भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किये हैं. एक ने लिखा, “ये कहना सेफ है कि करण के रिटायर होने के बाद कॉफ़ी विद करण में नए होस्ट आने की संभावना है.” मिनी माथुर ने लिखा, “हाहाहाहाहाहा, जब आपके पास ट्रोल्स इनहाउस हैं तो उन्हें किसकी ज़रूरत है.” एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “लोल बैंग ऑन!!..बच्चे आजकल बहुत स्मार्ट हो गए हैं..नई दुनिया में आपका स्वागत है.”

Watch: 'सेल्फी लेना बंद करिए', यश और रूही ने पापा करण जौहर को किया ट्रोल, फिल्म मेकर के 'पाउट' का भी उड़ाया मजाक

करण जौहर अपकमिंग फिल्में
करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के तहत कई दिलचस्प फ़िल्में बना रहे हैं. उनकी अगली रिलीज़ धड़क 2 होगी जो 1 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी. उनकी दूसरी अपकमिंग फिल्मों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, चांद मेरा दिल, और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:-बेटे और बहन संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, 51 की उम्र में ऑल व्हाइट लुक में ढाया कहर

 




Source


Share

Related post

Neha Dhupia’s parents rejected ‘penniless’ Angad Bedi’s proposal; Yuvraj Singh and Karan Johar turned cupids | – The Times of India

Neha Dhupia’s parents rejected ‘penniless’ Angad Bedi’s proposal;…

Share Angad Bedi revealed how his friendship with Neha Dhupia turned into love, with Yuvraj Singh and Karan…
Ranveer Singh’s ‘Dhurandhar’ beats Prabhas’s ‘Baahubali 2- The Conclusion’ as the highest 2nd Friday collection of Indian Cinema in North America | – The Times of India

Ranveer Singh’s ‘Dhurandhar’ beats Prabhas’s ‘Baahubali 2- The…

Share Dhurandhar has achieved a historic box office milestone in North America. The film has now recorded the…
पत्नी संग दिखे नसीरुद्दीन शाह, स्टाइलिश लुक में पहुंचीं मीरा, ईशान ने डैशिंग अवतार में दिए पोज

पत्नी संग दिखे नसीरुद्दीन शाह, स्टाइलिश लुक में…

ShareHomebound Movie Screening: पत्नी संग दिखे नसीरुद्दीन शाह, स्टाइलिश लुक में पहुंचीं मीरा, ईशान ने डैशिंग अवतार में…