• March 24, 2023

‘करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे राज कपूर’, इस बात को लेकर जलती थीं बेबो, खुद किया था खुलासा

‘करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे राज कपूर’, इस बात को लेकर जलती थीं बेबो, खुद किया था खुलासा
Share

Kareena Kapoor Shocking Revelation: करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. करीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. करीना की बहन करिश्मा भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में करिश्मा कपूर का बोलबाला था. वहीं करीना और करिश्मा के बीच भी बॉन्डिंग भी जबरदस्त है. दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. दोनों की पोस्ट में एक-दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आता है. हालांकि एक बार करीना ने बताया था कि जब उनके दादा राज कपूर करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे तो उन्हें जलन होती थी.

करीना ने किया खुलासा
करीना ने सिमी ग्रेवाल को दिए गए इंटरव्यू में एक बार बताया था कि जब उनके दादा राज कपूर करिश्मा से ज्यादा प्यार करते थे उन्हें जलन होती थी और इसकी शिकायत भी उन्होंने की थी. हालांकि उस समय करीना महज 7 और करिश्मा 13 साल की थीं. करीना ने कहा कि राज कपूर करिश्मा के साथ एक अलग बॉन्ड शेयर करते थे और कभी-कभी वो अकेला महसूस करती थीं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास उनकी यादें हैं, करीना ने कहा था, “बेशक. निश्चित रूप से, मैं करती हूं. लेकिन मुझे बहुत ईमानदार होना है, वह मेरी बहन से ज्यादा प्यार करते थे, जितना वह मुझसे प्यार करते थे उससे ज्यादा”.

जब करीना से पूछा गया कि वह हमेशा इसके बारे में शिकायत क्यों करती हैं और उसे इस तरह क्या महसूस होता है, करीना ने कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी बहन की नीली आंखें हैं. कम से कम जो मुझे याद है, उसे सभी उपहार और सभी चॉकलेट मिलते थे”. करीना ने राज और करिश्मा के बीच बॉन्डिंग का एक उदाहरण भी दिया. उन्होंने बताया, “उन्हें (राज कपूर) आम पसंद थे, और वह उन्हें अपने फ्रिज में स्टोर करते थे. और लोलो (करिश्मा) को छोड़कर किसी को भी अपने कमरे में जाने और आम खाने की अनुमति नहीं थी. और मुझे हमेशा छोड़ दिया गया, और कभी एक भी नहीं मिला”.

Pradeep Sarkar की मौत से बॉलीवुड में सन्नाटा,दीपिका, विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहित इन बड़े सितारों ने नम आंखों से दी विदाई



Source


Share

Related post

इस एक्ट्रेस संग शादी करने वाले थे अक्षय खन्ना, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात

इस एक्ट्रेस संग शादी करने वाले थे अक्षय…

Share अक्षय खन्ना इस समय खूब चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद से…
करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाया स्कूल फीस न जमा करने का आरोप, तो प्रिया सचदेव ने दिखाए दस्तावेज

करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाया स्कूल फीस…

Share दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति अब…
‘दो महीने से मेरी यूनिवर्सिटी की फीस नहीं भरी है…’ करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने कही ये बात

‘दो महीने से मेरी यूनिवर्सिटी की फीस नहीं…

Share करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर केस चल रहा है. करिश्मा कपूर…