• March 24, 2023

‘करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे राज कपूर’, इस बात को लेकर जलती थीं बेबो, खुद किया था खुलासा

‘करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे राज कपूर’, इस बात को लेकर जलती थीं बेबो, खुद किया था खुलासा
Share

Kareena Kapoor Shocking Revelation: करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. करीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. करीना की बहन करिश्मा भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में करिश्मा कपूर का बोलबाला था. वहीं करीना और करिश्मा के बीच भी बॉन्डिंग भी जबरदस्त है. दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. दोनों की पोस्ट में एक-दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आता है. हालांकि एक बार करीना ने बताया था कि जब उनके दादा राज कपूर करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे तो उन्हें जलन होती थी.

करीना ने किया खुलासा
करीना ने सिमी ग्रेवाल को दिए गए इंटरव्यू में एक बार बताया था कि जब उनके दादा राज कपूर करिश्मा से ज्यादा प्यार करते थे उन्हें जलन होती थी और इसकी शिकायत भी उन्होंने की थी. हालांकि उस समय करीना महज 7 और करिश्मा 13 साल की थीं. करीना ने कहा कि राज कपूर करिश्मा के साथ एक अलग बॉन्ड शेयर करते थे और कभी-कभी वो अकेला महसूस करती थीं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास उनकी यादें हैं, करीना ने कहा था, “बेशक. निश्चित रूप से, मैं करती हूं. लेकिन मुझे बहुत ईमानदार होना है, वह मेरी बहन से ज्यादा प्यार करते थे, जितना वह मुझसे प्यार करते थे उससे ज्यादा”.

जब करीना से पूछा गया कि वह हमेशा इसके बारे में शिकायत क्यों करती हैं और उसे इस तरह क्या महसूस होता है, करीना ने कहा था, “मुझे लगता है कि मेरी बहन की नीली आंखें हैं. कम से कम जो मुझे याद है, उसे सभी उपहार और सभी चॉकलेट मिलते थे”. करीना ने राज और करिश्मा के बीच बॉन्डिंग का एक उदाहरण भी दिया. उन्होंने बताया, “उन्हें (राज कपूर) आम पसंद थे, और वह उन्हें अपने फ्रिज में स्टोर करते थे. और लोलो (करिश्मा) को छोड़कर किसी को भी अपने कमरे में जाने और आम खाने की अनुमति नहीं थी. और मुझे हमेशा छोड़ दिया गया, और कभी एक भी नहीं मिला”.

Pradeep Sarkar की मौत से बॉलीवुड में सन्नाटा,दीपिका, विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहित इन बड़े सितारों ने नम आंखों से दी विदाई



Source


Share

Related post

नुसरत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, ड्रीम गर्ल पर टिकीं निगाहें, देखें दिवाली पार्टी की फोटोज

नुसरत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, ड्रीम गर्ल…

Share मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी सज- धजकर पहुंचीं. उनकी तस्वीरों को…
सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह या करीना कपूर कौन है ज्यादा अमीर?

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह…

Share करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में…
Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati Visarjan; Kareena Kapoor, Karisma Kapoor join family for celebrations | Hindi Movie News – The Times of India

Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati…

Share Ranbir Kapoor and his mother Neetu Kapoor bid farewell to Lord Ganesh during Ganpati Visarjan on Sunday.…