• November 15, 2025

‘दो महीने से मेरी यूनिवर्सिटी की फीस नहीं भरी है…’ करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने कही ये बात

‘दो महीने से मेरी यूनिवर्सिटी की फीस नहीं भरी है…’ करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने कही ये बात
Share


करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर केस चल रहा है. करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया है कि वो अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं और उनकी दो महीने की फीस जमा नहीं की गई है. समायरा के इस आरोप से प्रिया कपूर ने इनकार किया है. वहीं कोर्ट ने इस तरह की दलीलें सुनकर कहा है कि वो नहीं चाहता कि कार्रवाई मेलोड्रामैटिक हो जाए.

14 नवंबर को हाई कोर्ट ने करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों की अंतरिम रोक की अर्जी पर दलील सुनी है. जिसमें जिसमें प्रिया कपूर को संजय कपूर के एसेट्स बेचने से रोकने की मांग की गई थी. करिश्मा के बच्चों की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने दावा किया कि समायरा एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है और उनकी दो महीने की फीस बकाया है.

इस तरह के मुद्दे ना लेकर आएं
करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील ने कहा- बच्चों की जायदाद डिफेंडेंट नंबर 1 (प्रिया कपूर) के पास है, इसलिए ये उनकी जिम्मेदारी है. US में पढ़ रही बेटी को दो महीने की फीस नहीं मिली है. उन्होंने आगे कहा कि शादी के आदेश के तहत, संजय को बच्चों की पढ़ाई और रहने का खर्च उठाना था.जज ने कहा- मैं इस पर 30 सेकंड से ज़्यादा समय नहीं लगाना चाहता. ये सवाल मेरे कोर्ट में दोबारा नहीं आना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि यह सुनवाई मेलोड्रामैटिक हो जाए.’ इस केस पर अब 19 नवंबर को सुनवाई होगी.

बता दें करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन 12 जून को हार्ट अटैक से लंदन में हुआ था. पोलो खेलते समय संजय मधुमक्खी निगल गए थे. जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था. संजय के निधन के बाद उनके बच्चों समायरा और कियान ने प्रिया कपूर के खिलाफ याचिका दर्ज की. जिसमें कहा है कि उन्होंने विल के साथ जालसाजी की है.

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के घर आई नन्ही परी, पत्रलेखा ने किया बेटी को जन्म



Source


Share

Related post

इस एक्ट्रेस संग शादी करने वाले थे अक्षय खन्ना, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात

इस एक्ट्रेस संग शादी करने वाले थे अक्षय…

Share अक्षय खन्ना इस समय खूब चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद से…
करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाया स्कूल फीस न जमा करने का आरोप, तो प्रिया सचदेव ने दिखाए दस्तावेज

करिश्मा कपूर के बच्चों ने लगाया स्कूल फीस…

Share दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति अब…
‘What’s So Special?’: Delhi HC Allows Sunjay Kapur’s Wife To File Assets In A Sealed Cover

‘What’s So Special?’: Delhi HC Allows Sunjay Kapur’s…

Share Last Updated:September 26, 2025, 15:42 IST Priya Sachdev Kapur has sought Delhi HC’s permission to file her…