• June 16, 2023

सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया

सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया
Share

Congress President Mallikarjun Kharge: कर्नाटक में 20 मई 2023 को सिद्धारमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है. सरकार बनने के एक महीने से भी कम समय में कर्नाटक के सभी मंत्रियों को दिल्ली तलब किया गया है. राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने शुक्रवार (16 जून) को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि कर्नाटक सरकार के मंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान सभी मंत्री कर्नाटक से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बात चर्चा कर सकते हैं. शिवकुमार ने इससे इनकार नहीं किया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और वह खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.

सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा!

एजेंसी के मुताबिक, ऐसी खबरें है कि सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है. यह पूछे जाने पर कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे तो शिवकुमार ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ यह कहा, “हम सभी संघीय ढांचे में हैं. हम सबको मिलकर काम करना है.”

राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात  

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, “21 जून को हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने हम सभी मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है क्योंकि हममें से कुछ लोग राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात नहीं की है.”

इससे पहले 13 मई को कर्नाटक में आए नतीजों में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके बाद 20 मई को कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार सरकार बनी है.  वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और डीके शिवकुमार ने राज्य के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. इसके अलावा 8 मंत्रियों ने भी सपथ ली है. 

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Interview: बाबा रामदेव ने पीएम मोदी, राहुल गांधी और विपक्षी एकता से लेकर लव जिहाद पर की बात, जानें क्या कुछ कहा?



Source


Share

Related post

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on AI video of PM Modi’s mother; blames Rahul Gandhi’s ‘arrogance’ | India News – The Times of India

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on…

Share PM Modi and his mother Heeraben Modi (File photo) NEW DELHI: The BJP on Thursday slammed the…
‘कर्नाटक ईवीएम-वीवीपैट के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार’, प्रियांक खरगे का EC को पत्र

‘कर्नाटक ईवीएम-वीवीपैट के पारदर्शी मूल्यांकन के लिए तैयार’,…

Share कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि राज्य न्यायिक और उद्योग निगरानी में इलेक्ट्रॉनिक…
Blood Moon Eclipse Captivates Indians From Ghats To Planetariums; Stunning Images Emerge

Blood Moon Eclipse Captivates Indians From Ghats To…

Share Last Updated:September 07, 2025, 23:58 IST People across India watched a rare lunar eclipse as the Moon…