• August 5, 2024

हजार करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में ये इथेनॉल कंपनी, इसी महीने जमा होगा ड्राफ्ट

हजार करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में ये इथेनॉल कंपनी, इसी महीने जमा होगा ड्राफ्ट
Share


<p>आईपीओ बाजार में जारी रौनक के बीच अब एक इथेनॉल कंपनी मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है इथेनॉल मैन्युफैक्चर करने वाली कर्नाटक बेस्ड कंपनी ट्रूअल्ट बायोएनर्जी हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर बाजार में उतर सकती है. कंपनी जल्दी ही अपने प्रस्तावित आईपीओ का ड्राफ्ट सेबी के पास जमा करा सकती है.</p>
<h3>इन्हें बनाया गया आईपीओ का बैंकर</h3>
<p>ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूअल्ट बायोएनर्जी ने आईपीओ की तैयारियों के तहत डीएएम कैपिटल आौर एसबीआई कैपिटल को प्रस्तावित आईपीओ का बैंकर बनाया है. कंपनी आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी करना चाह रही है. उसके साथ ही कंपनी के कुछ मौजूदा शेयरधारक आईपीओ में अपने हिस्से के शेयर बेचकर हिस्सेदारी कम करने का प्रयास कर सकते हैं. यानी इस आईपीओ में शेयरों के फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फोर सेल भी शामिल रह सकता है.</p>
<h3>पिछले वित्त वर्ष में इतना रहा राजस्व</h3>
<p>ट्रूअल्ट बायोएनर्जी कर्नाटक के बेंगलुरू में स्थित इथेनॉल मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है. कंपनी का कारोबार हालिया सालों में तेजी से बढ़ा है. Acuite Ratings &amp; Research के अनुसार, कंपनी का राजस्व 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए बीते वित्त वर्ष में 1,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो साल भर पहले सिर्फ 768 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी के राजस्व में एक साल में लगभग 60 फीसदी की तेजी आई है.</p>
<h3>कंपनी ने डेढ़ साल में की ऐसी तरक्की</h3>
<p>कंपनी को अपना परिचालन शुरू किए अभी बहुत समय नहीं बीता है. ट्रूअल्ट बायोएनर्जी की स्थापना नेशनल बायोफ्यूल्स पॉलिसी बनने के बाद मार्च 2021 में हुई थी और उसने अक्टूबर 2022 में अपना परिचालन शुरू किया था. मतलब कंपनी ने करीब डेढ़ साल में ही हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लिया. कंपनी कर्नाटक में तीन प्लांट चला रही है, जिनकी सम्मिलित क्षमता प्रति दिन 20 लाख लीटर इथेनॉल बनाने की है.</p>
<h3>इस महीने के अंत तक आएगा ड्राफ्ट</h3>
<p>ट्रूअल्ट बायोएनर्जी का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ओएफएस को मिलाकर 1 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. खबरों में कहा जा रहा है कि इथेनॉल कंपनी बाजार नियामक सेबी के पास अगले 2 से 3 सप्ताह में प्रस्तावित आईपीओ का ड्राफ्ट जमा कर सकती है. यानी ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के आईपीओ को लेकर अन्य डिटेल इस महीने के अंत तक आधिकारिक रूप से सामने आ सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पता चल गया कब आएगा फर्स्टक्राई का आईपीओ! 440 से 465 रुपये होगा प्राइस बैंड" href="https://www.abplive.com/business/ipo/date-and-price-band-announced-of-firstcry-ipo-check-here-every-detail-of-this-issue-2750785" target="_blank" rel="noopener">पता चल गया कब आएगा फर्स्टक्राई का आईपीओ! 440 से 465 रुपये होगा प्राइस बैंड</a></strong></p>


Source


Share

Related post

SM REIT: क्या है नया तरीका जो कम निवेश में देगा रेंटल इनकम, पूंजी बढ़ाने वाला ऐसेट क्लास जानें

SM REIT: क्या है नया तरीका जो कम…

Share SM REIT: रियल एस्टेट के संसार में एक खुशी की फुहार की तरह स्मॉल एंड मीडियम रियल…
NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने खत्म की कार्रवाई, 7 पूर्व अधिकारियों को भी राहत

NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने…

Share National Stock Exchange: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कोलोकेशन मामले (Colocation Case) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock…
Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल रहा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, GMP दे रहा शानदार

Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल…

Share Bajaj Housing Finance IPO: फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार 9 सितंबर को खुलने वाला…