• September 26, 2024

कश्मीरी युवक का महिला इन्फ्लुएंसर पर आया दिल, पहुंचा सीधे जेल

कश्मीरी युवक का महिला इन्फ्लुएंसर पर आया दिल, पहुंचा सीधे जेल
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>India Pakistan Border :</strong> पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा वाला मामला तो आपको याद ही होगा. जहां ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोनों मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठे. प्यार हुआ, इजहार हुआ और फिर सीमा अपने बच्चों के साथ अपना मुल्क छोड़कर, प्रेमी से मिलने भारत पहुंच गई. अब इसी से मिलता-जुलता मामला गुजरात के कच्छ से सामने आया है. जहां पर एक शख्स ऑनलाइन संपर्क में आई एक महिला से मिलने के लिए सीमा पार कर पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहा था. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शख्स का नाम इम्तियाज शेख बताया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">असल में 36 साल के इम्तियाज शेख जम्&zwj;मू-कश्&zwj;मीर के बांदीपुरा जिले का रहने वाला हैं. सोशल मीडिया पर इम्तियाज को मुल्तान (पाकिस्तान) की एक &nbsp;महिला इन्फ्लुएंसर पसंद आ जाती है. जिसके बाद वो महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला करता है. पाकिस्तान जाने के लिए वो गुजरात के कच्छ में सीमा के पास खावड़ा गांव पहुंचता है. इम्तियाज को लगा कि कच्छ से कानूनी तौर से पाकिस्तान में प्रवेश कर सकता है. इम्तियाज ने अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के लिए स्थानीय निवासियों से सहायता मांगी. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही इम्तियाज शेख को हिरासत में ले लिया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि इम्तियाज ने यहां तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया और कच्छ पहुंच गया. पुलिस अधीक्षक सागर बागमर ने बताया कि इम्तियाज मुल्तान शहर की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से प्रभावित था और उसने उस महिला इन्फ्लुएंसर से मिलने का फैसला किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मानसिक रूप से कमजोर है इम्तियाज – पुलिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते बताया कि इम्तियाज शेख को हिरासत में लेने के बाद सारी जांच की गई. जम्मू-कश्मीर में शेख के परिवार और स्थानीय पुलिस से भी तथ्यों के मिलान के लिए मदद ली गई. इसके बाद जब पुलिस को कोई खतरा नहीं लगा तो उसे छोड़ दिया गया. घुसपैठ को लेकर इस इलाके में सुरक्षा काफी सख्&zwj;त रहती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/world/hezbollah-suffered-a-huge-loss-in-pager-and-walkie-talkie-explosion-someone-lost-his-hand-and-someone-lost-his-eye-2791275"><strong>पेजर, वॉकी-टॉकी विस्फोट से हिला हिजबुल्लाह, किसी का हाथ तो किसी की उड़ी आंख, मचा हाहाकार</strong></a></p>


Source


Share

Related post

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को प्रपोज किया था…’, रोहित शर्मा ने खुद सुनाया ये कि

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को…

Share Rohit Sharma-Ritika Sajdeh: टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा ने अब खुलासा…
Ahmedabad Plane Crash News LIVE: 10 Killed At Medical College Hostel; Black Box Recovered

Ahmedabad Plane Crash News LIVE: 10 Killed At…

Share Ahmedabad Air India Plane Crash News Live Updates: A devastating crash occurred when Air India Flight AI171,…
Pakistan PM Shehbaz Sharif Offers Dialogue With India “For Peace”

Pakistan PM Shehbaz Sharif Offers Dialogue With India…

Share Islamabad: Prime Minister Shehbaz Sharif on Thursday extended an offer of talks to India, saying Pakistan is…