• November 6, 2023

‘टाइगर 3’ के एक्शन सीन्स के लिए कैटरीना कैफ ने बहाया है खूब पसीना, एक्ट्रेस ने बीटीएस वीडियो शे

‘टाइगर 3’ के एक्शन सीन्स के लिए कैटरीना कैफ ने बहाया है खूब पसीना, एक्ट्रेस ने बीटीएस वीडियो शे
Share

Tiger 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खूब चर्चा बटौर रही हैं. इस फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस का दमदार एक्शन देखने को मिला है. इस बीच कैटरीना कैफ ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म के लिए अपनी तैयारी की एक झलक दिखाई है. 

‘टाइगर 3’ में एक्शन के लिए कैटरीना ने की थी ऐसे तैयारी
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट की है. इन वीडियोज में एक्ट्रेस मुश्किल वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. पहली वीडियो में एक्ट्रेस स्कॉट लगाती नजर आ रही हैं. अगली वीडियो में एक्ट्रेस एक्शन सीन की प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. ऐसे ही बाकी वीडियो में भी कैटरीना ने एक्शन सीन के लिए अपनी की गई कड़ी मेहनत को दिखाया है. आखिर में एक्ट्रेस ने अपने वायरल टॉवल सीन की भी एक फोटो पोस्ट की है. इन बीटीएस वीडियो को देखने को बाद तो लग रहा है कि एक्ट्रेस ने इस बार दोगुनी मेहनत की है. 


पोस्ट के साथ कैटरीना ने लिखा ये कैप्शन
इस पोस्ट के साथ कैटरीना ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा- “”मेरे लिए, जब टाइगर जैसी एक्शन फिल्म की शूटिंग की बात आती है तो तब में अपनी लिमिट्स, टेस्टिंग और स्ट्रैंथ ढूंढती हूं. किसी ने मुझसे कहा था कि, “दर्द से कभी डरो मत, दर्द से भागो मत…कई दिनों तक मैं बहुत थकी, लेकिन अब ऐसा कुछ नही है. मेरी बॉडी थकी, टूटी लेकिन मैंने खुद को चैलेंज किया कि देखते हैं मैं कितना फेस कर पाती हूं”.

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि- “ट्रेनिंग के दौरान मैं थक जाती थी लेकिन रुकती नहीं थी. आपका दिमाग आपके शरीर से बहुत पहले ही आपको रोक देगा. लेकिन एक बार जब आप तय कर लेंगे तो उसे करने के लिए हमेशा आपको असानी होगी. मुझे लगता है कि हम इस बार और भी बहुत कुछ देने जा रहे हैं. मुझे अब टाइगर 3 का इंतजार है. मैं बहुत नरवेस और एक्साइटिड हूं. बस कुछ और दिन….”


दिवाली के मौके पर रिलीज होगी ‘टाइगर 3’
बता दें कि, कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के साथ ही इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे साथ ही ऋतिक रोशन के कैमियों की भी खबरे हैं.  फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 5 नवंबर से शुरू हो गई है. अब बस फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 19: दूसरे मंडे भी बॉक्स ऑफिस पर डटी है Vijay Thalapathy की Leo, जानें अब तक बटोरे कितने नोट




Source


Share

Related post

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़ का दम, फिर भी पहले दिन ऐसा रहा हाल!

‘मेट्रो इन दिनों’ में लगा है 3000 करोड़…

Share Metro Box Office Collection Day 1: ‘लूडो’, ‘गैगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बसु…
संजय कपूर की 3 बीवियों में कौन हैं सबसे ज्यादा रईस? जानें तीनों की नेटवर्थ

संजय कपूर की 3 बीवियों में कौन हैं…

Share Sunjay Kapur Wives Networth: बिजनेस टाइकून संजय कपूर का 12 जून, 2025 को अचानक निधन हो गया…
When Arbaaz Khan gave a hilarious reply to a fan wanting to marry Salman Khan: ‘Lage raho…’ – Throwback | Hindi Movie News – Times of India

When Arbaaz Khan gave a hilarious reply to…

Share Bollywood superstar Salman Khan single status, has always been a hot topic. Over the years, fans have…