• January 5, 2024

इस छोटे आईपीओ का बड़ा कारनामा, हजार गुना सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्ट होते ही 5 गुना कर दिया पैसा

इस छोटे आईपीओ का बड़ा कारनामा, हजार गुना सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्ट होते ही 5 गुना कर दिया पैसा
Share


<p>शेयर बाजार के लिए नया साल भले ही गिरावट के साथ शुरू हुआ है, लेकिन बाजार के निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई बरकरार है. पिछले साल कई आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई और उसके बाद नए साल में एक छोटे पावर स्टॉक ने सिलसिला नहीं टूटने दिया है. इस स्टॉक ने तो और आईपीओ से अब तक के चंद दिनों में ऐसा परफॉर्म किया है कि बाजार में एक झटके में कई नए इतिहास बन गए हैं.</p>
<h3>16 करोड़ रुपये से भी कम का आईपीओ</h3>
<p>हम बात कर रहे हैं पावर स्टॉक केसी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड की. इस कंपनी ने हाल ही में अपना आईपीओ पेश किया था. कंपनी का आईपीओ 28 दिसंबर को ओपन हुआ था और बोली लगाने के लिए 2 जनवरी तक खुला रहा था. महज 15.93 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था और हर कैटेगरी में रिकॉर्डतोड़ सब्सक्रिप्शन मिला था.</p>
<h3>आईपीओ ने बनाया ये रिकॉर्ड</h3>
<p>केसी एनर्जी आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 127.71 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों ने तो इस आईपीओ को 1,311.10 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन दिया था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में इस आईपीओ को 1,668.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था. ओवरऑल आईपीओ 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यानी आईपीओ में ऑफर किए गए हर एक शेयर के लिए 13 सौ से भी ज्यादा बोलियां प्राप्त हुई थीं.</p>
<h3>ऐसी धमाकेदार हुई शेयरों की लिस्टिंग</h3>
<p>आईपीओ की क्लोजिंग के बाद आज 5 जनवरी को केसी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयरों की लिस्टिंग हुई. इसकी लिस्टिंग भी आईपीओ की तरह धमाकेदार रही. इसका शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 252 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये का था. इस तरह आईपीओ ने अपने निवेशकों को लिस्ट होते ही करीब 5 गुने की कमाई करा दी.</p>
<h3>ग्रे मार्केट में इतना था प्रीमियम</h3>
<p>आईपीओ के बाद केसी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर शानदार 366.66 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. इससे पहले ग्रे मार्केट में बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. सुबह बाजार पर आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले अनाधिकारिक बाजार यानी ग्रे मार्केट में केसी एनर्जी का शेयर 160 फीसदी के प्रीमियम पर था. लिस्टिंग जीएमपी के डबल से भी ऊपर स्तर पर हुई है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="जाते-जाते 2023 ने दी ये खुशखबरी, सर्विस सेक्टर में वापस आने लगी रौनक, दिसंबर में ऐसा रहा हाल!" href="https://www.abplive.com/business/india-service-pmi-dec-2023-activties-rise-to-3-months-high-started-picking-momentum-2577739" target="_blank" rel="noopener">जाते-जाते 2023 ने दी ये खुशखबरी, सर्विस सेक्टर में वापस आने लगी रौनक, दिसंबर में ऐसा रहा हाल!</a></strong></p>


Source


Share

Related post

Wall Street to Dalal Street: Investors on edge – The Times of India

Wall Street to Dalal Street: Investors on edge…

Share A global tariff war that was started by the US on Saturday night, is spreading panic among…
Adani Enterprises net tanks 97%, stock down 3% – The Times of India

Adani Enterprises net tanks 97%, stock down 3%…

Share Adani Enterprises posted a sharp fall in its quarterly profit, weighed down by the coal trading unit…
Warren Buffett Warns Gen Z About This Costly Stock Market Mistake – News18

Warren Buffett Warns Gen Z About This Costly…

Share Last Updated:January 29, 2025, 14:39 IST According to Warren Buffett, true investment involves committing capital with a…