• October 28, 2023

कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से 32 लोगों की मौत, 18 लापता

कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से 32 लोगों की मौत, 18 लापता
Share

Kazakhstan: कजाकिस्तान में वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल की एक खदान में शनिवार को आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद सरकार को कंपनी के साथ निवेश सहयोग समाप्त करने का आदेश देना पड़ा. आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोस्ट्येंको खदान में शनिवार शाम 4 बजे तक 32 लोगों के शव पाए गए हैं, इसके साथ ही 18 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. 

यह कंपनी लक्ज़मबर्ग स्थित स्टील निर्माता की स्थानीय इकाई है, जिसको लेकर कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने कहा कि स्टील की दिग्गज कंपनी आर्सेलरमित्तल हमारे इतिहास की सबसे खराब कंपनी है. टोकायेव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने का आदेश दिया. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति ने अपने मंत्रिमंडल को आर्सेलरमित्तल तेमिरटौ के साथ निवेश सहयोग रोकने का आदेश दिया. 

18 लोग अब भी लापता 

हादसे के बाद खदान के ऑपरेटर ने कहा कि मीथेन विस्फोट के बाद खदान से 252 में से 206 लोगों को निकाला गया, जिसनें18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3 बजे तक करीब 18 लोगों का पता नहीं चल पाया था. 

दो महीने में यह दूसरी घटना

कजाकिस्तान में आर्सेलरमित्तल साइट पर दो महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले अगस्त में इसी क्षेत्र में एक खदान में एक दुर्घटना में पांच खनिकों की मौत हो गई थी. कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इस घटना के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि सरकार को आर्सेलरमित्तल के साथ निवेश सहयोग समाप्त करने का आदेश दिया गया है.

इस दुर्घटना का कोई कारण अभी तक जारी नहीं किया गया है. सरकार के आपातकालीन मंत्री सिरीम शारिपखानोव ने कहा है कि हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Israel Gaza Attack: ‘इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए’, युद्ध के बीच भड़के तुर्किए के राष्ट्रपति



Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…
चीन के CPEC का ब्रिक्स देश भी नहीं दे रहे साथ, भारत के बाद अब ब्राजील ने कर लिया किनारा

चीन के CPEC का ब्रिक्स देश भी नहीं…

Share China Belt And Road Initiative: चीन के मल्टी बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ में भाग…