• August 27, 2024

Kevan Parekh: जानिए कौन हैं केविन पारेख, जो बनने जा रहे एप्पल के नए CFO

Kevan Parekh: जानिए कौन हैं केविन पारेख, जो बनने जा रहे एप्पल के नए CFO
Share

Apple CFO: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंक (Apple Inc) ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय मूल के केविन पारेख (Kevan Parekh) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है. वह लूका मैस्त्री (Luca Maestri) की जगह लेंगे. लूका मैस्त्री को कंपनी नई भूमिका में भेजने जा रही है. फिलहाल केविन पारेख एप्पल के वाईस प्रेसिडेंट हैं. वह 1 जनवरी, 2025 से सीएफओ का पद संभालेंगे. एप्पल मैनेजमेंट में यह एक हफ्ते में दूसरा बड़ा बदलाव है. 

11 साल से एप्पल की अलग-अलग टीम का हिस्सा रहे हैं केविन 

केविन पारेख एप्पल में 11 साल से काम कर रहे हैं. उन्होंने कंपनी की वित्तीय रणनीति और ऑपरेशंस में बड़ा योगदान दिया है. 52 साल के केविन पारेख तेजी से कंपनी की फाइनेंशियल टीम का अहम हिस्सा बनते गए हैं. उन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. अभी भी वह फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस संभालते हैं. ऐसा माना जाता है कि वह सीधा टिम कुक (Tim Cook) को रिपोर्ट करते हैं और उनकी टीम का अहम हिस्सा हैं. 

लूका मैस्त्री उन्हें कई महीनों से इस रोल के लिए कर रहे थे तैयार 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, केविन पारेख ने लूका मैस्त्री की मार्गदर्शन में काम किया है. लूका मैस्त्री पिछले कई महीनों से उन्हें सीएफओ के रोल के लिए तैयार कर रहे थे. इससे पहले केविन पारेख सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग डिपार्टमेंट भी संभाल चुके हैं इसलिए उन्हें एप्पल के कारोबार की अच्छी समझ है. इससे पहले उन्होंने थॉम्पसन रायटर्स (Thomson Reuters) और जनरल मोटर्स (General Motors) जैसी बड़ी कंपनियों के काम किया है. रायटर्स में वह 4 साल तक वाईस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) रहे थे. जनरल मोटर्स में भी उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर के पद पर काम पर काम किया था. 

टीम कुक ने कहा- हमें केविन पारेख पर पूरा भरोसा 

टिम कुक ने कहा कि उन्हें नए सीएफओ केविन पारेख पर पूरा भरोसा है. वह लंबे समय से एप्पल की कई टीम का हिस्सा रहे हैं. लूका मैस्त्री ने कहा कि मैं अपनी नई जिम्मेदारियों के बारे में उत्साहित हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि केविन पारेख के नेतृत्व में कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होती जाएगी. वह एप्पल से प्रेम करते हैं.

ये भी पढ़ें 

Rajiv Bajaj: टैक्स को लेकर फिर से मुखर हुए राजीव बजाज, बाइक और स्कूटर पर इतना GST क्यों



Source


Share

Related post

U.S. Senators question TCS, 9 others over H-1B visa filings after layoff of American staff

U.S. Senators question TCS, 9 others over H-1B…

Share Tata Consultancy Services (TCS), Cognizant and eight other major corporations have been questioned by U.S. Senators for…
Made in US: A 24-k gold gift for Trump, a tariff relief for Apple – watch – Times of India

Made in US: A 24-k gold gift for…

Share Made in US: A 24K gift for Trump, a tariff shield for Apple – Tim Cook plays…
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब के बागानों की कटाई पर लगाई रोक! किसानों को मिली राहत, सरकार को

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब के बागानों…

Share हिमाचल प्रदेश में वन भूमि पर कब्ज़ा कर उगाए गए सेब के बागानों को काटने पर सुप्रीम…