• June 9, 2025

India A vs England Lions : इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर टूटे खलील अहमद, जानिए कितने विकेट लिए

India A vs England Lions : इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर टूटे खलील अहमद, जानिए कितने विकेट लिए
Share

India A vs England Lions : इंग्लैंड में इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक भारतीय तेज गेंदबाज अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस अनऑफिशियल मुकाबले में खलील अहमद ने शुरुआती सत्र में ही इंग्लैंड लॉयंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और मेजाबान टीम को बैकफुट पर ला दिया. हालांकि वह हैट्रिक लगाने से चूक गए, लेकिन अपनी धारदार गेंदबाजी से खलील ने कुल 4 अहम विकेट अपने नाम किए.

तीसरे दिन खेल की शुरुआत में खलील की धारदार गेंदबाज़ी देखने को मिली, जिसका जवाब इंग्लैंड लॉयंस के बल्लेबाजो के पास नहीं था. उन्होंने पहले 51वें ओवर में जॉर्डन कॉक्स को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया था. इसके बाद 55वें ओवर की पहली ही गेंद पर जेम्स रेउ के करूण नायर के हाथों कैच आउट कराया और फिर अगली ही गेंद पर जॉर्ज हिल क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजकर हैट्रिक के करीब पहुंच गए. हालांकि तीसरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और सतर्कता से खेलकर अपना विकेट बचा लिया. हालांकि खलील ने वापसी करते हुए 57वें ओवर में वोक्स को भी जुरेल के हाथों आउट कर अपना चौथा विकेट पूरा किया.

IPL में कोहली से हुआ था विवाद

आईपीएल 2025 में खलील अहमद चैन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते हुए नजर आए थे. 28 मार्च को आरसीबी बनाम सीएसके बीच खेले गए इस पहले ही मुकाबले में खलील अहमद की विराट कोहली से बहस हो गई थी. खलील अहमद की गेंद पर जब विराट कोहली ने हवा में शॉट मारा तो उनका कैच गिरने से पहले ही खलील ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. इस पर कोहली ने उन्हें चेतावनी दी और कहा “अब तू आ”, जिस कारण दोनो के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद 3 मई को खेले गए सीएसके बनाम आरसीबी के दूसरे मुकाबले में कोहली ने खलील अहमद के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर उन्हें करारा जवाब दिया था.

इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में नहीं मिला मौका

खलील अहमद की शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें भारत की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए एकमात्र बाएं हाथ के पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खलील अहमद के शानदार प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि वह भारतीय टीम में वापसी के प्रबल दावेदार है.



Source


Share

Related post

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल…

Share ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक…
IND vs ENG: Navjot Singh Sidhu predicts India’s XI for crucial Manchester Test; calls Mohammed Siraj ‘unsung hero’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Navjot Singh Sidhu predicts India’s…

Share Indian cricket team head coach Gautam Gambhir and captain Shubman Gill ahead of the fourth Test. (Getty…
अगर भारत ने शुरू किया तो फिर हम भी….बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले क्यों कही ये बात?

अगर भारत ने शुरू किया तो फिर हम…

Share Ben Stokes PC Before Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई…