• July 6, 2024

‘कल्कि’ के तूफान में ‘किल’ हुई फुस्स, पहले दिन बस इतनी सी हुई कमाई

‘कल्कि’ के तूफान में  ‘किल’ हुई फुस्स, पहले दिन बस इतनी सी हुई कमाई
Share

Kill Box Office Collection Day 1: निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित और लक्ष्य, तान्या मानिकतला, राघव जुयाल स्टारर फिल्म ‘किल’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ से मुकाबला करना पड़ा है.ऐसे में ‘कल्कि’ के आगे ‘किल’ की शुरुआत काफी धीमी रही. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किय़ा है?

किल’  ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों मल्टी स्टारर और बड़े बजट में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का तूफान आया हुआ है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से बंपर कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है. ऐसे में कल्कि के आगे राघव जुयाल की ‘किल’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘किल’   की अच्छी मार्केटिंग की गई थी लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे हैं. फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी रही है और ये रिलीज के पहले ही दिन थिएटर्स में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘किल’  रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

किल’ की कमाई में वीकेंड पर तेजी आने की उम्मीद
‘किल’ को बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘कल्कि 2898 एडी’ से मुकाबला करना पड़ा है. इसके बावजूद राघव जुयाल की इस फिल्म ने एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि ‘किल’ की कमाई में वीकेंड पर तेजी आ सकती है. देखने वाली बात होगी कि ‘कल्कि’ के आगे ‘किल’  कितना कारोबार कर पाती है.

 


क्या है ‘किल’ की कहानी?
‘किल’ फिल्म ट्रेन में बनी है. जब कमांडो की एक जोड़ी हमलावर डाकुओं की फोर्स का सामना करती है तो ट्रेन युद्ध का मैदान बन जाती है. फिल्म में लक्ष्य और राघव जुयाल ने लीड रोल प्ले किया है. अन्य कलाकारों में हर्ष छाया, आशीष विद्यार्थी और तान्य मानिकतला हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर और डॉक्यूमेंट्री फिल्म एलिफेंट व्हीस्पर्स के लिए ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा ने किया है. 

ये भी पढ़ें:-Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में खूब थिरके सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह, अंबानी फैमिली ने भी दी धुआंधार परफॉर्मेंस




Source


Share

Related post

The ‘Ba***ds of Bollywood‘ series review: Not bad at all, Aryan Khan!

The ‘Ba***ds of Bollywood‘ series review: Not bad…

Share A still from ‘The B***ds of Bollywood’. | Photo Credit: Netflix Social media might have bridged the…
डेनिम ड्रेस में उर्वशी का जलवा, तो अवॉर्ड नाइट में पेंटसूट में दिखीं ऋचा चड्ढा

डेनिम ड्रेस में उर्वशी का जलवा, तो अवॉर्ड…

Share Critics Choice Awards 2025 में एक्टर राघव जुयाल ने भी शिरकत की. जो इस दौरान व्हाइट ब्लेजर…