• September 11, 2023

ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म KKR ने 2069.50 करोड़ रुपये किया रिलायंस रिटेल में निवेश

ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म KKR ने 2069.50 करोड़ रुपये किया रिलायंस रिटेल में निवेश
Share

Reliance Retail Ventures Limited Update: ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) ने अपनी कंपनी के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में 2069.50 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है. इस निवेश (Investment) के साथ ही केकेआर की रिलायंस रिटेल वेंचर्स में हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गई है.  केकेआर (KKR) ने 8.361 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में ये हिस्सेदारी खरीदा है. इस डील के साथ ही इक्विटी वैल्यू (Equity Value) के लिहाज से रिलायंस रिटेल वेंचर्स देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पैरेंट कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को बताया कि केकेआर (KKR) ने अपने फॉलोऑन निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 0.25 फीसदी अतिरिक्त स्टेक खरीदने का फैसला किया है. इससे पहले 2020 में केकेआर (KKR) ने रिलायंस रिटेल में 5550 करोड़ रुपये निवेश किया था. अब रिलायंस रिटेल वेंचर्स केकेआर का स्टेक बढ़कर 1.42 फीसदी हो चुका है. इससे पहले रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने 2020 में ग्लोबल निवेशकों से 4.21 लाख करोड़ के वैल्यूएशन पर 47,265 करोड़ रुपये जुटाये थे. इन ग्लोबल निवेशकों में केकेआर (KKR) भी शामिल था. 

अगस्त महीने में ही कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) ने 100 बिलियन डॉलर के वैल्यू पर 8278 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल में 0.99 फीसदी खरीदा था. 2020 के बाद बीते तीन वर्षों में रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन करीब दोगुना हो चुका है. 

इस डील पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने कहा कि हमें रिलायंस रिटेल वेंचर्स में KKR के निवेशक के तौर पर मिल रहे लगातार समर्थन से बेहद खुशी हो रही है. हम KKR के साथ पार्टनरशिप का गहराई से सम्मान करते हैं और रिलायंस रिटेल वेंचर्स में उनका लेटेस्ट निवेश रिलायंस रिटेल वेंचर्स के विजन और क्षमता पर उनके भरोसे को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें 

Mutual Funds: शेयर बाजार में तेजी का असर, SIP के जरिए अगस्त में म्यूचुअल फंड्स में आया 15,814 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश



Source


Share

Related post

KKR ने तीन खिलाड़ियों की बचाई लाज, अंत में अजिंक्य रहाणे समेत इन्हें खरीदा

KKR ने तीन खिलाड़ियों की बचाई लाज, अंत…

Share IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. वहीं कई…
KKR ने किया रिलीज, अब इस धांसू प्लेयर ने बल्ले से दिया करारा जवाब; रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक

KKR ने किया रिलीज, अब इस धांसू प्लेयर…

Share Venkatesh Iyer Century Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर छा गए…
चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन

चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस…

Share IPL 2025 Retention Price Of All Players: आईपीएल 2025 धीरे-धीरे करीब आ रहा है. बीते गुरुवार (31…