• April 21, 2025

गिल के 90, फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर, महंगे-महंगे प्लेयर KKR को ले डूबे

गिल के 90, फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर, महंगे-महंगे प्लेयर KKR को ले डूबे
Share

KKR vs GT Highlights IPL 2025 Match 39: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 39 रनों से हरा दिया है. ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में KKR की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना पाई. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, दूसरी ओर 52 रनों की पारी के दम पर साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप (Sai Sudarshan Orange Cap) हासिल कर ली है.

कोलकाता की टीम को अपने होम ग्राउंड पर 199 रनों का लक्ष्य मिला था. रहमनुल्लाह गुरबाज IPL 2025 में अपना पहला मैच खेल रहे थे, लेकिन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर से कप्तान अजिंक्य रहाणे डटे हुए थे, लेकिन सुनील नरेन और फिर वेंकटेश अय्यर भी सस्ते में चलते बने. नरेन ने 17 रन बनाए, वहीं अय्यर के बल्ले से 19 गेंद में सिर्फ 14 रनों की पारी निकली.

एक समय KKR ने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे, लेकिन विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. यहां से 35 रनों के भीतर कोलकाता ने पांच विकेट गंवा दिए. इसी बीच कप्तान रहाणे भी 50 के स्कोर पर आउट हो गए. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जब तक क्रीज पर आए तब तक जरूरी रन रेट आसमान को छूने लगा था. रसेल ने 21 और रिंकू ने 17 रन बनाए.

मिडिल ऑर्डर ने KKR की लुटिया डुबोई

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 शुरुआती झटकों के बाद भी पावरप्ले में 45 रन बना लिए थे. उससे अगले 10 ओवरों में कोलकाता के बल्लेबाजों ने बहुत धीमे अंदाज में बैटिंग की. खासतौर पर 23.75 करोड़ रुपये की सैलरी पाने वाले वेंकटेश अय्यर का करीब 73 का स्ट्राइक रेट KKR को बहुत भारी पड़ा. पावरप्ले के बाद अगले 10 ओवरों में कोलकाता सिर्फ 74 रन ही बना पाई. जब टीम 199 के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही हो, ऐसे में मिडिल ओवरों में कोलकाता को ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी चाहिए थी.

एक तरफ वेंकटेश अय्यर की धीमी पारी कोलकाता टीम पर भारी पड़ी. वहीं 12 करोड़ रुपये में रिटेन होने वाले सुनील नरेन भी मात्र 17 रन बना पाए और गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट भी नहीं ले पाए. मोईन अली का बैटिंग क्रम दर्शा रहा है कि KKR का टीम कॉम्बिनेशन किस कदर बिगड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बाद शादी करेंगे शुभमन गिल? कोलकाता के खिलाफ मैच में दिया बड़ा बयान



Source


Share

Related post

Sarfaraz Khan’s Brother Cried In Front Of Virat Kohli. This Is The Reason | Cricket News

Sarfaraz Khan’s Brother Cried In Front Of Virat…

Share File photo of Virat Kohli© AFP Punjab Kings youngster Musheer Khan was left emotional after…
IPL match today, LSG vs DC: Team prediction, head-to-head, Ekana pitch report, Lucknow weather update | Cricket News – The Times of India

IPL match today, LSG vs DC: Team prediction,…

Share Lucknow: Lucknow Super Giants’ captain Rishabh Pant plays a shot during an Indian Premier League (IPL) 2025…
Sakshi Dhoni’s Reaction After Jasprit Bumrah Takes MS Dhoni’s Wicket In MI-CSK IPL 2025 Match Goes Viral – News18

Sakshi Dhoni’s Reaction After Jasprit Bumrah Takes MS…

Share Last Updated:April 20, 2025, 21:27 IST Dhoni came out to bat at No. 6 for Chennai Super…