• March 19, 2023

दूसरे सबसे तेज 2000वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच

दूसरे सबसे तेज 2000वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच
Share

Fastest Indian to Complete 2000 Runs List: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 मार्च) खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में केएल राहुल अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं. इस मामले में पहले पायदान पर शिखर धवन मौजूद हैं. शिखर ने महज 48 पारियों में दो हजार वनडे रन जड़ दिए थे.

केएल राहुल ने अब तक 52 वनडे मैच खेले हैं. यहां 50 पारियों में वह 1945 रन जड़े चुके हैं. यानी वह दो हजार रन से महज 55 रन दूर हैं. केएल राहुल ने पिछले मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उस लिहाज से उनके लिए यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल नहीं लग रहा है. बता दें कि पिछले वनडे मैच में केएल राहुल ने 75 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

सबसे तेजी से 2000 वनडे रन पूरे करने वाले टॉप-5 भारतीय
शिखर धवन 48 पारियों में यह आंकड़ा पार कर चुके हैं. वह यहां टॉप पर काबिज हैं. उनके बाद नवजोत सिंह सिद्धु (52 पारियां), सौरव गांगुली (52 पारियां), विराट कोहली (53 पारियां) और गौतम गंभीर (61 पारियां) इस लिस्ट के टॉप-5 में मौजूद हैं. 

राहुल को बल्लेबाजी क्रम में करना पड़ा बदलाव
केएल राहुल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बुरी तरह फ्लॉप हो रहे थे. ऐसे में उनके हाथ से तीनों टीमों की उप कप्तानी भी चली गई थी. टी20 स्क्वाड से तो वह बाहर हो ही चुके थे, टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था. हालांकि वनडे में टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा बनाए रखा. हालांकि यहां उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा. पहले जहां वह सलामी बल्लेबाज उतरते थे, वहीं अब वह वनडे में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यह बैटिंग ऑर्डर उनके लिए अब तक शानदार रहा है.

5वें क्रम पर चौंकाने वाले है केएल राहुल के आंकड़े
केएल राहुल बतौर ओपनर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. केएल राहुल अब तक 17 पारियों में टीम इंडिया के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की है. यहां उन्होंने 51+ के बल्लेबाजी औसत और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: ‘जब पाकिस्तान में वहां के लोग ही सुरक्षित नहीं है तो…’ एशिया कप मेजबानी विवाद पर हरभजन की दो टूक



Source


Share

Related post

Rohit Sharma Nearly Retired After MCG Test; Gautam Gambhir Unhappy With Change Of Mind: Report – News18

Rohit Sharma Nearly Retired After MCG Test; Gautam…

Share Last Updated:January 12, 2025, 00:16 IST Rohit Sharma had reportedly decided to retire after the MCG Tests,…
How India failed to register a hat-trick of Border-Gavaskar Trophy series wins in Australia | Cricket News – Times of India

How India failed to register a hat-trick of…

ShareNEW DELHI: Questions are bound to arise as Rohit Sharma‘s men make their way to India after failing…
खराब फॉर्म के बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिली काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह

खराब फॉर्म के बीच विराट कोहली और रोहित…

Share Virat Kohli And Rohit Sharma County Cricket: विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप…