• March 19, 2023

दूसरे सबसे तेज 2000वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच

दूसरे सबसे तेज 2000वनडे रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच
Share

Fastest Indian to Complete 2000 Runs List: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 मार्च) खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में केएल राहुल अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं. इस मामले में पहले पायदान पर शिखर धवन मौजूद हैं. शिखर ने महज 48 पारियों में दो हजार वनडे रन जड़ दिए थे.

केएल राहुल ने अब तक 52 वनडे मैच खेले हैं. यहां 50 पारियों में वह 1945 रन जड़े चुके हैं. यानी वह दो हजार रन से महज 55 रन दूर हैं. केएल राहुल ने पिछले मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उस लिहाज से उनके लिए यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल नहीं लग रहा है. बता दें कि पिछले वनडे मैच में केएल राहुल ने 75 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

सबसे तेजी से 2000 वनडे रन पूरे करने वाले टॉप-5 भारतीय
शिखर धवन 48 पारियों में यह आंकड़ा पार कर चुके हैं. वह यहां टॉप पर काबिज हैं. उनके बाद नवजोत सिंह सिद्धु (52 पारियां), सौरव गांगुली (52 पारियां), विराट कोहली (53 पारियां) और गौतम गंभीर (61 पारियां) इस लिस्ट के टॉप-5 में मौजूद हैं. 

राहुल को बल्लेबाजी क्रम में करना पड़ा बदलाव
केएल राहुल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बुरी तरह फ्लॉप हो रहे थे. ऐसे में उनके हाथ से तीनों टीमों की उप कप्तानी भी चली गई थी. टी20 स्क्वाड से तो वह बाहर हो ही चुके थे, टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था. हालांकि वनडे में टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा बनाए रखा. हालांकि यहां उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा. पहले जहां वह सलामी बल्लेबाज उतरते थे, वहीं अब वह वनडे में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यह बैटिंग ऑर्डर उनके लिए अब तक शानदार रहा है.

5वें क्रम पर चौंकाने वाले है केएल राहुल के आंकड़े
केएल राहुल बतौर ओपनर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. केएल राहुल अब तक 17 पारियों में टीम इंडिया के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की है. यहां उन्होंने 51+ के बल्लेबाजी औसत और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: ‘जब पाकिस्तान में वहां के लोग ही सुरक्षित नहीं है तो…’ एशिया कप मेजबानी विवाद पर हरभजन की दो टूक



Source


Share

Related post

गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग के कड़वे बोल

गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से…

Share Ricky Ponting Reaction Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां उसे…
Rishabh Pant reaches Perth, begins practice session at iconic WACA – Times of India

Rishabh Pant reaches Perth, begins practice session at…

Share Rishabh Pant (Image credit: Instagram) NEW DELHI: Star wicketkeeper-batter Rishabh Pant arrived at the WACA Ground in…
पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में हेडलाइन, ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में दिखा कोहली…

पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में…

Share Virat Kohli In Aussie Newspaper: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से…