• October 24, 2025

सिडनी ODI के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? जानें क्यों गुडबाय की हो रही चर्चा

सिडनी ODI के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? जानें क्यों गुडबाय की हो रही चर्चा
Share


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में विराट कोहली खाता तक नहीं खोल पाए हैं. पहले मैच में वो 8 गेंद और दूसरे मुकाबले में 4 गेंद खेलकर ‘शून्य’ के स्कोर पर आउट हुए. जैसे ही विराट एडिलेड वनडे में ‘0’ के स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद से उनकी रिटायरमेंट की चर्चा जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर उनके सिडनी वनडे के बाद संन्यास का टॉपिक ट्रेंड में है. यहां जान लीजिए विराट की रिटायरमेंट की अटकलें जोर क्यों पकड़ रही हैं.

क्यों हो रही है संन्यास की चर्चा?

विराट कोहली के संन्यास पर चर्चा होने का एक कारण यह है कि जब वो एडिलेड वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए तब पवेलियन लौटते समय उन्होंने हाथ ऊपर उठाया था. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने सिर्फ फैंस का अभिवादन स्वीकारने के लिए ऐसा किया या फिर यह इशारा करके उन्होंने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं.

विराट कोहली की इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर बार-बार शेयर किया जा रहा है. बताते चलें कि विराट पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, अब एडिलेड वनडे मैच की वायरल तस्वीर ने उनकी वनडे रिटायरमेंट को भी ‘ट्रेंडिंग टॉपिक’ बना दिया है.

सुनील गावस्कर दे चुके हैं बड़ा बयान

विराट कोहली का हाथ उठाने वाला जेस्चर कई बड़े सवाल खड़े कर रहा था. इस पर सुनील गावस्कर ने कहा, “विराट कोहली के 14000 से ज्यादा वनडे रन हैं, 51 शतक हैं और टेस्ट में 31 सेंचुरी हैं. उन्होंने हजारों रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि 2 असफलताओं पर उनकी बहुत ज्यादा आलोचना नहीं होनी चाहिए. अभी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है.”

विराट कोहली ने 304 वनडे मैचों के विशालकाय करियर में 14,181 रन बनाए हैं. ODI करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में 73 अर्धशतक लगा चुके हैं और औसत 57.41 का है.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup Controversy: भारतीय खिलाड़ियों को कहा ‘दहशतगर्द’, मुस्कुराता रहा ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी, वीडियो वायरल




Source


Share

Related post

‘It will be difficult to stop him if… ‘: Irfan Pathan gives valuable advice to Virat Kohli | Cricket News – The Times of India

‘It will be difficult to stop him if……

Share Virat Kohli will play his final ODI Down Under on Saturday in Sydney (Photo by Mark Brake/Getty…
IND vs AUS: Virat Kohli and Rohit Sharma flop; Australia take 1st ODI | Cricket News – The Times of India

IND vs AUS: Virat Kohli and Rohit Sharma…

Share Indian players make their way (David Woodley/AAPImage via AP) Virat Kohli and Rohit Sharma‘s return to the…
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा OUT, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा OUT, ऑस्ट्रेलिया के…

Share भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला…