• January 19, 2025

कोटक महिंद्रा बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 10 परसेंट बढ़ा, 4701 करोड़ रुपये पर रहा

कोटक महिंद्रा बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 10 परसेंट बढ़ा, 4701 करोड़ रुपये पर रहा
Share

Kotak Mahindra Bank Results: निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10.22 परसेंट बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की पूंजी बाजार से जुड़ी इकाइयों के अच्छे प्रदर्शन से उसका मुनाफा बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,265 करोड़ रुपये रहा था और जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही में 5,044 करोड़ रुपये रहा था.

आलोच्य तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ एकल आधार पर 3,304 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,005 करोड़ रुपये जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,343 करोड़ रुपये था.

बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) अशोक वासवानी ने शनिवार को कहा कि बैंक ने प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे उन चिंताओं का समाधान हो गया है, जिनके कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले अप्रैल में कारोबारी प्रतिबंध लगाए थे. हालांकि इसके साथ वासवानी ने यह भी कहा कि बैंक नियमित रूप से केंद्रीय बैंक के संपर्क में है, लेकिन इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि उस पर लगी बंदिशें कब हटाई जाएंगी.

पूंजी बाजार की इकाई कोटक सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल का मुनाफा संयुक्त रूप से 59 परसेंट बढ़कर 542 करोड़ रुपये रहा. इसके परिणामस्वरूप कुल मुनाफे में प्रमुख बैंक कारोबार की हिस्सेदारी घटकर 72 परसेंट रह गई. बैंक की कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 16,050 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,096 करोड़ रुपये थी.

कंपनी का खर्च दिसंबर तिमाही में 10,869 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,530 करोड़ रुपये था. कंपनी का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात तीन महीने पहले के 1.49 परसेंट से बढ़कर 1.50 परसेंट हो गया.

ये भी पढ़ें

Wipro Hiring: विप्रो का बड़ा एलान, अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 फ्रेशर्स को यहां से करेगी भर्ती



Source


Share

Related post

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अडानी का रिएक्शन- सेबी चीफ के साथ नहीं है कोई कमर्शियल कनेक्शन

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अडानी का रिएक्शन-…

Share अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है.…
Bandhan Bank Q3 Profit Jumps Over Two-fold to Rs 733 Crore – News18

Bandhan Bank Q3 Profit Jumps Over Two-fold to…

Share Published By: Mohammad Haris Last Updated: February 09, 2024, 16:32 IST Private sector Bandhan Bank on Friday…
Who Is Ashok Vaswani? Kotak Mahindra Bank Board Approves Him As New MD & CEO – News18

Who Is Ashok Vaswani? Kotak Mahindra Bank Board…

Share The board of Kotak Mahindra Bank on Friday approved the appointment of Ashok Vaswani as a director,…