• December 15, 2023

संसद की सुरक्षा में चूक: मास्टरमाइंड ललित झा 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर, कोर्ट में आज क्या हुआ?

संसद की सुरक्षा में चूक: मास्टरमाइंड ललित झा 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर, कोर्ट में आज क्या हुआ?
Share

Lalit Jha Police Remand: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले के मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे ललित झा को पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस हिरासत में शुक्रवार (15 दिसंबर) को भेज दिया. ललित को सात दिनों कि पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि ललित से पता लगाना है कि पैसा कहां से आया और इनका मकसद क्या था? पुलिस ने कहा कि अब तक जांच में मास्टरमाइंड के तौर पर ललित झा का नाम सामने आया है. इससे मोबाइल फोन की बरामदगी भी करनी है. इस कारण हमें 15 दिनों की हिरासत चाहिए. 

कौन लोग रहे शामिल?
लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश में छह लोग शामिल रहे. इसमें ललित के अलावा सदन में सांसदों की बैठने वाली जगह पर कूदने वाले और केन के माध्यम से धुंआ फैलाने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं. वहीं संसद परिसर में तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाकर केन के जरिए धुआं फैलाने वाले नीलम और अमोल शिंदे हैं. इनका एक साथी विक्की भी पुलिस की गिरफ्त में है. 

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट गुरुवार (14 दिसंबर) को ही मनोरंजन, सागर, अमोल शिंदे और नीलम को सात दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज चुकी है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाना आतंकी गतिविधि जैसी है. इस कारण हमने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यूएपीए के तहत केस दर्ज किए है. इ

इसके अलावा मामले की जांच गृह मंत्रालय की गठित कमेटी भी कर रही है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में ये समिति बनाई गई है, जो जांच के अलावा संसद की सुरक्षा में सुधार के सुझाव को लेकर भी रिपोर्ट देगी. 

दिल्ली पुलिस ने क्या खुलासे किए हैं?
दिल्ली पुलिस मामले को लेकर कह चुकी है कि सारे आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे. कई दिनों से साजिश रच रहे थे. 



Source


Share

Related post

‘अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे नरेंद्र मोदी, लेकिन…’, राहुल गांधी ने बता दी अंदर की बात

‘अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे नरेंद्र मोदी,…

Share Parliament Session 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने…
ओम बिरला या के सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा स्पीकर? आज हो रहा चुनाव

ओम बिरला या के सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Speaker Election Live Updates:</strong> लोकसभा स्पीकर पद के लिए बुधवार (26 जून) को चुनाव…
संसद में अखिलेश ने ऐसा क्या कह दिया, खिलखिला पड़ीं डिंपल यादव, ये कांग्रेसी भी था वहां

संसद में अखिलेश ने ऐसा क्या कह दिया,…

Share Akhilesh Yadav and Dimple Yadav in Parliament: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज सोमवार (24 जून…