• July 11, 2023

नहीं थम रही छंटनी! माइक्रोसॉफ्ट ने इन विभागों से 276 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

नहीं थम रही छंटनी! माइक्रोसॉफ्ट ने इन विभागों से 276 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
Share

Microsoft Layoffs News: दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है. अमेजन (Amazon), गूगल (Google), ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta) जैसी कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में कई चरण में कर्मचारियों की छंटनी की है. 10,000 एंप्लाइज की छंटनी का जनवरी में ऐलान करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Layoffs) ने एक बार भी सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.टेक कंपनी ने ताजा राउंड की छंटनी में कुल 276 एंप्लाइज को नौकरी से निकाल (Microsoft Layoffs) दिया है.

इन टीमों से निकाले गए कर्मचारी-

प्रभावित कर्मचारियों में से अधिकतर कस्टमर सर्विस, सपोर्ट और सेल्स टीम से संबंधित हैं. Geek Wire में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा घोषित जनवरी में 10,000 छंटनी के अलावा इन कर्मचारियों को निकाला गया है. यह कर्मचारी अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कार्यरत थे. इस छंटनी से बेलेव्यू और रेडमंड ऑफिस के 210 और 66 वर्चुअल कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.

कंपनी ने कही यह बात

Geek Wire की खबर के मुताबिक कंपनी के अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि अपने वर्कफोर्स के बेहतर इस्तेमाल के लिए के लिए हम समय-समय पर अपना प्रबंधन करते हैं. ऐसे में यह बदलाव हमारे कार्य का एक नियमित हिस्सा है. इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि आगे आने वाले वक्त में अपने कंपनी के हितों और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे फैसले लेते रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने मई के महीने में कुल 158 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा था. यह छंटनी भी जनवरी में प्रस्तावित छंटनी से अलग थी. इसका प्रभाव वाशिंगटन राज्य में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ा था.

10,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने यह घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2023 के तीसरी तिमाही तक कंपनी में कुल 10,000 पदों को खत्म किया जाएगा. ऐसे में सीऐटल में कंपनी ने पहले बड़े पैमाने पर कुल 2,700 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.  

ये भी पढ़ें-

PPF vs FD: पीपीएफ या एफडी में से कौन सी स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन



Source


Share

Related post

Stock market today: BSE Sensex opens flat; Nifty50 above 23,600 ahead of RBI policy – The Times of India

Stock market today: BSE Sensex opens flat; Nifty50…

Share According to market experts, Nifty’s near-term upward trend remains stable. (AI image) Stock market today: BSE Sensex…
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2025:</strong> सरकार गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम को अंतिम रूप दे रही है.…
Honda-Nissan deal in doubt weeks after talks began – The Times of India

Honda-Nissan deal in doubt weeks after talks began…

Share Japan’s Honda Motor and Nissan Motor called into question an agreement reached less than two months ago…