• December 14, 2024

कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी के मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी

कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी के मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी
Share

LIC Mutual Fund IPO: एलआईसी म्यूचुअल फंड के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. एलआईसी म्यूचुअल फंड अपने ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के एक लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद आईपीओ लाने पर विचार कर सकती है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का एयूएम वित्त वर्ष 2025-26 तक होने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल एलआईसी एमएफ का एयूएम लगभग 38,000 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 16,526 करोड़ रुपये था. एलआईसी म्यूचुअल फंड को म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ हासिल करते देखा जा रहा है और इसके आईपीओ को लेकर बाजार में उत्सुकता है.

LIC म्यूचुअल फंड की वर्तमान विकास दर 30 फीसदी पर

एलआईसी म्यूचुअल फंड (एमएफ) एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर के झा ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023-24 में 67 फीसदी की बढ़त हासिल की है और हमारी मौजूदा विकास दर 30 फीसदी है. उन्होंने कहा कि सभी फंड में मौजूदा इक्विटी योगदान 47 फीसदी है, जबकि शेष 53 फीसदी हिस्सा बॉन्ड का है.

आर के झा ने कहा कि संस्थागत और कॉरपोरेट निवेशकों ने अपना पैसा ज्यादातर बॉन्ड में लगाया है, जबकि रिटेल भागीदारी का रुझान इक्विटी की ओर है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जब हम एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएं तो रिटेल या इक्विटी वेटेज 65-70 फीसदी तक बढ़ जाए. 

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कई पहल की

उन्होंने ये भी कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कई पहल की हैं. इनमें जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके अपने कार्यालयों का विस्तार करना, विभिन्न मंचों पर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल स्थापित करना और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस लागू करना शामिल हैं. इसके अलावा, एलआईसी म्यूचुअल फंड ने रिटेल निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मिनिमम व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) राशि को कम कर दिया है.

ये भी पढ़ें

Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास



Source


Share

Related post

टैरिफ टेंशन, भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद कंपनियों ने कमा लिए 45000 करोड़ रुपये

टैरिफ टेंशन, भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद कंपनियों ने…

Share IPO Fundraising: ग्लोबल ट्रेड में रुकावट, व्यापार आर्थिक चिंताएं और भूराजनीतिक संघर्ष के बावजूद वित्त वर्ष 2025-26…
बीमा बाजार का राजा बना LIC, तगड़ा मुनाफा और मजबूत मार्केट शेयर से फिर कायम किया दबदबा

बीमा बाजार का राजा बना LIC, तगड़ा मुनाफा…

Share LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष…
Urban Company files for Rs 1,900 crore IPO with Sebi – Times of India

Urban Company files for Rs 1,900 crore IPO…

Share Urban Company files draft papers for IPO NEW DELHI: Urban Company has filed draft papers with the…