• December 14, 2024

कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी के मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी

कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी के मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी
Share

LIC Mutual Fund IPO: एलआईसी म्यूचुअल फंड के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. एलआईसी म्यूचुअल फंड अपने ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के एक लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद आईपीओ लाने पर विचार कर सकती है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का एयूएम वित्त वर्ष 2025-26 तक होने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल एलआईसी एमएफ का एयूएम लगभग 38,000 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 16,526 करोड़ रुपये था. एलआईसी म्यूचुअल फंड को म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ हासिल करते देखा जा रहा है और इसके आईपीओ को लेकर बाजार में उत्सुकता है.

LIC म्यूचुअल फंड की वर्तमान विकास दर 30 फीसदी पर

एलआईसी म्यूचुअल फंड (एमएफ) एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर के झा ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023-24 में 67 फीसदी की बढ़त हासिल की है और हमारी मौजूदा विकास दर 30 फीसदी है. उन्होंने कहा कि सभी फंड में मौजूदा इक्विटी योगदान 47 फीसदी है, जबकि शेष 53 फीसदी हिस्सा बॉन्ड का है.

आर के झा ने कहा कि संस्थागत और कॉरपोरेट निवेशकों ने अपना पैसा ज्यादातर बॉन्ड में लगाया है, जबकि रिटेल भागीदारी का रुझान इक्विटी की ओर है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जब हम एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएं तो रिटेल या इक्विटी वेटेज 65-70 फीसदी तक बढ़ जाए. 

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कई पहल की

उन्होंने ये भी कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कई पहल की हैं. इनमें जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके अपने कार्यालयों का विस्तार करना, विभिन्न मंचों पर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल स्थापित करना और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस लागू करना शामिल हैं. इसके अलावा, एलआईसी म्यूचुअल फंड ने रिटेल निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मिनिमम व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) राशि को कम कर दिया है.

ये भी पढ़ें

Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास



Source


Share

Related post

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए…

Share आज शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी दौरान इंडसइंड (INDUSIND) बैंक के…
Stocks To Watch: Biocon, LIC, NTPC Green, IREDA, Texmaco Rail, And Others – News18

Stocks To Watch: Biocon, LIC, NTPC Green, IREDA,…

Share Last Updated:February 24, 2025, 23:12 IST Stocks to watch: Shares of firms like Biocon, LIC, NTPC Green,…
IPO ALERT: Royalarc Electrodes IPO Price Band, GMP Status & Full Review | Paisa Live

IPO ALERT: Royalarc Electrodes IPO Price Band, GMP…

Share Paisa LIVE 27 Nov, 01:01 PM (IST) IPO ALERT: Rajputana Biodiesel IPO में जानें Price Band, GMP,…