• May 27, 2024

LIC Results: एलआईसी का मुनाफा बढ़ा, बांटेगी डिविडेंड, सरकार को मिलेंगे 3600 करोड़ रुपये

LIC Results: एलआईसी का मुनाफा बढ़ा, बांटेगी डिविडेंड, सरकार को मिलेंगे 3600 करोड़ रुपये
Share

LIC Dividend: देश की दिग्गज जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने सोमवार को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में एलआईसी का शुद्ध मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. तिमाही नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है. इसके चलते सरकार को भी लगभग 3662 करोड़ रुपये मिलेंगे. एलआईसी में सरकार की लगभग 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है. सोमवार को एलआईसी का शेयर एनएसई पर ऊपर चढ़कर 1,035.80 रुपये पर बंद हुआ. 

कंपनी की कुल इनकम 2,50,923 करोड़ रुपये हो गई

एलआईसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 2,50,923 करोड़ रुपये हो गई है. वित्त वर्ष 2023 की सामान तिमाही में यह 2,00,185 करोड़ रुपये रही थी. जनवरी-मार्च तिमाही में एलआईसी का एनुअल प्रीमियम भी 10.7 फीसदी बढ़कर 21,180 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,137 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, एलआईसी के न्यू बिजनेस में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है. यह पिछले वित्त वर्ष के 3,704 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3,645 करोड़ रुपये ही रहा है. 

फर्स्ट ईयर प्रीमियम में भी आया इजाफा 

जनवरी-मार्च तिमाही में एलआईसी का फर्स्ट ईयर प्रीमियम भी बढ़ा है. यह आंकड़ा 13,810 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2024 की सामान तिमाही में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 12,811 करोड़ रुपये ही था. रिन्यूअल प्रीमियम भी इस अवधि में बढ़कर 77,368 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में 76,009 करोड़ रुपये रहा था. 

एलआईसी का मार्केट शेयर 58.87 फीसदी

31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 40,676 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में 4,75,070 करोड़ रुपये प्रीमियम से मिले हैं. एलआईसी का मार्केट शेयर भी वित्त वर्ष 2024 के अंत तक 58.87 फीसदी था.

ये भी पढ़ें 

New Delhi Railway Station: कभी नहीं बंद होगा नई दिल्ली स्टेशन, रेलवे ने दी सफाई 



Source


Share

Related post

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अनंत राधिका की शादी के लिए मांगा आशीर्वाद

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अनंत राधिका…

Share Nita Ambani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार को वाराणसी में काशी…
Byju: कैश संकट से निकलने के लिए कोर्ट की शरण में पहुंची बायजू, NCLT ने दिया था झटका

Byju: कैश संकट से निकलने के लिए कोर्ट…

Share Byju Crisis: कैश संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT)…
प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल मीटिंग में हुए कई बड़े ऐलान

प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल…

Share Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को हुई 53वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग (GST…