- September 2, 2023
क्या इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत पाएगी चुनाव, पोल ऑफ पोल्स के नतीजे देख लीजिए
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll Results: कांग्रेस समेत विपक्ष की 26 पार्टियों की गठबंधन इंडिया हर संभव प्रयास में लगी है कि सत्ता से मोदी सरकार को बेदखल किया जाए. बहरहाल, विपक्ष की कोशिशों के बीच इस महीने दो सर्वे के आंकड़े आए हैं, जिसमें 2024 आम चुनाव को लेकर लोगों ने अपनी राय दी है.जानें इसमें कांग्रेस को 2024 चुनाव में कितनी सीटें मिलने वाली है, क्या इस बार कांग्रेस जीत पाएगी चुनाव?
पोल ऑफ पोल्स के आकलन के मुताबिक, इन दोनों ताजा सर्वे में इंडिया गठबंधन और व्यक्तिगत तौर पर कांग्रेस को देश में होने वाले 2024 के चुनाव में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले फायदा हो रहा है. यहां तक कि इन सर्वे में आए वोट शेयर के अनुमान में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच केवल दो फीसदी का अंतर देखा गया है. इससे यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पिछले चुनाव के हिसाब से 2024 चुनाव में एनडीए को इंडिया अलायंस से टक्कर मिल सकता है. जबकि कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी देखी गई है.
कांग्रेस को मिलेगी बहुमत या तीसरी बार भी जाएगी चूक?
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे, जिसे 15 जुलाई और 14 अगस्त के बीच करीब 26 हजार लोगों से मिली राय के बाद पिछले हफ्ते जारी किए थे. इसमें आए अनुमान के मुताबिक, कांग्रेस सभी विपक्षी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने के बाद भी करीब 80 सीटों से बहुमत के आंकड़े से पीछे छूट सकती है. सर्वे में एनडीए को 306 सीटें और इंडिया गठबंधन को 193 सीटों पर जीत मिलते दिखाया गया है. एनडीए का वोट शेयर 43 फीसदी और इंडिया का 41 प्रतिशत है. कांग्रेस को इस सर्वे में 2019 चुनाव में मिले कुल 52 सीटों के मुकाबले 22 सीटों का फायदा होने का साथ 74 सीटें मिली है. जबकि बीजेपी को 16 सीटें कम कुल 287 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ सर्वे ने बताया कांग्रेस को कितनी सीटें?
यह सर्वे भी इसी महीने करीब दो हफ्ते पहले जारी किए गए हैं. सर्वे 15 जून से 12 अगस्त के बीच हुआ है. इसमें करीब एक लाख 11 हजार लोगों से राय ली गई है. इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को 296 से 326 सीटें और इंडिया अलायंस को 160 सीट से 190 सीटों तक मिलने का अनुमान है. उपर दिए सर्वे के मुताबिक इस सर्वे में बी दोनों गठबंधन के वोट शेयर में ज्यादा का फासला नहीं नजर आ रहा है. एनडीए को 42.60 फीसदी जबकि, इंडिया को 40.20 फीसदी वोट शेयर मिलें हैं.
कांग्रेस की सीटों में फायदा होने के साथ कुल 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 288 से 314 सीटें मिल सकती है. इस आकलन से पोल ऑफ पोल्स में यह पता चलता है कि बेशक इन आंकड़ों के मुताबिक एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है, लेकिन कांग्रेस समेत विपक्ष की एकजुट होने से लोगों के वोट शेयर बंट रही है. दोनों अलायंस के बीच इतने कम वोट शेयर लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी भूमिका निभा सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं? लोकसभा चुनाव से पहले सर्वे में पूछे गए सवाल का जवाब देख लीजिए