• April 24, 2024

क्या पीएम मोदी को भीड़ से शख्स ने किए अभद्र इशारे? जानिए क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

क्या पीएम मोदी को भीड़ से शख्स ने किए अभद्र इशारे? जानिए क्या है इस वायरल तस्वीर का सच
Share

Indecent Gesture Towards PM Modi Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इसके बाद मई में तीसरे फेज के लिए वोटिंग होगी. सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल, सभी चुनाव प्रचार में लगे हैं. इस दौरान इनके कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हें लेकर कई तरह के दावे भी किए जाते हैं. इनमें से कुछ सही होते हैं, जबकि कुछ झूठे होते हैं.

इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पीएम मोदी कार पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस बीच एक शख्स उनको अभद्र इशारे कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं.

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

 

पड़ताल में क्या निकला?

हमने इस वायरल फोटो की पड़ताल शुरू की. इसके लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान पता चला कि यह तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स में 27 मई 2019 को लगी एक खबर में इस्तेमाल की गई थी. वहीं से इसे निकाला गया है, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स वाली फोटो वायरल फोटो जैसी नहीं है. हिंदुस्तान वाले में अभद्र इशारा करता युवक नहीं दिख रहा है.

Election Fact Check: क्या पीएम मोदी को भीड़ से शख्स ने किए अभद्र इशारे? जानिए क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

 

इसके आलावा 25 मई 2019 को जनसत्ता की वेबसाइट पर भी इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में भाजपा हेडक्वॉर्टर के बाहर विक्ट्री का निशान दिखाया.

आर्काइव

इस तस्वीर को हम एबीपी न्यूज (आर्काइव) और न्यूज नेशन (आर्काइव) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और ओरिजनल तस्वीर को मिलाना शुरू किया. दोनों को एक साथ रखने पर देख सकते हैं कि मूल तस्वीर में पीएम मोदी के अभिवादन पर कोई अभद्र इशारा नहीं कर रहा है.

Election Fact Check: क्या पीएम मोदी को भीड़ से शख्स ने किए अभद्र इशारे? जानिए क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

 

क्या निकला निष्कर्ष?

सभी तथ्यों को जांचने के बाद हमने यह पाया कि वायरल तस्वीर, जिसमें पीएम मोदी के अभिवादन के दौरान अभद्र इशारा किया जा रहा है, वो पूरी तरह एडिटेड और फर्जी है. मूल तस्वीर में ऐसा कोई भी इशारा नहीं किया गया है. हमने कई वेबसाइट्स पर ओरिजनल तस्वीर देखी, कहीं पर भी हमें अभद्रता करता हुआ शख्स नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें

Election Fact Check: सीएम योगी का हाथ खींचकर पीएम मोदी ने किया योगी का अपमान? जानें वायरल वीडियो का सच




Source


Share

Related post

Diwali 2024: इस बार कैसे मनेगी PM नरेंद्र मोदी की दीपावली? ऐसा है पूरा प्रोग्राम

Diwali 2024: इस बार कैसे मनेगी PM नरेंद्र…

Share PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली 30-31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे…
With Olaf Scholz’s Delhi Visit, Germany To Bet On India As Ties With China Sour

With Olaf Scholz’s Delhi Visit, Germany To Bet…

Share Germany is trying to cultivate India as a source of trade and geopolitical support as its deteriorating…
‘We Are At Sweet Spot’, PM Modi Highlights India’s Growing GDP Amid Global Uncertainties – News18

‘We Are At Sweet Spot’, PM Modi Highlights…

Share Prime Minister Narendra Modi speaks at the 3rd Kautilya Economic Conclave. Amid big global uncertainty, we are…