• March 9, 2024

शमी के सहारे संदेशखाली का मुद्दा भुनाएगी बीजेपी? जानें किस सीट से मिल सकता है टिकट

शमी के सहारे संदेशखाली का मुद्दा भुनाएगी बीजेपी? जानें किस सीट से मिल सकता है टिकट
Share

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी एक-एक सीट जीतने के लिए काम कर रही है. इस कड़ी में बीजेपी पश्चिम बंगाल से क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी टिकट दे सकती है. मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला है. ऐसे में संदेशखाली के मामले को भुनाने के लिए मोहम्मद शमी को बशीरहाट से टिकट दिया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की स्थिति बहुत मजबूत नहीं है. ऐसे में पार्टी ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाना चाहती है. इसके लिए मोहम्मद शमी सटीक चेहरा हो सकते हैं. शमी की लोकप्रियता उन्हें चुनाव जिता सकती है.

संदेशखाली मुद्दे को भुना सकती है बीजेपी

संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए गलत व्यवहार के मुद्दे को बीजेपी अच्छे से भुनाना चाहती है. इसके जरिए बीजेपी की कोशिश ममता बनर्जी का महिला वोट बैंक काटने की भी है. इसी वजह से संदेशखाली में बीजेपी की कोशिश सत्ता में आने की होगी. इसके लिए बीजेपी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है, जिसकी काट ममता बनर्जी के पास न हो और मोहम्मद शमी इसके लिए उपयुक्त चेहरा हो सकते हैं.

चोट से जूझ रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. वनडे विश्व कप के बाद वह देश के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एड़ी की सर्जरी कराई है. ऐसे में शमी चुनावी मैदान में उतरना चाहेंगे या नहीं. यह भी बड़ा सवाल है. मोहम्मद शमी भले ही बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हों, लेकिन वह यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं. ऐसे में बंगाल की राजनीति में उनकी कितनी दिलचस्पी यह भी देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: तम‍िलनाडु-पुडुचेरी में कांग्रेस-DMK में बनी बात, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव



Source


Share

Related post

‘…तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठीं’, हरियाणा में राहुल किसके लिए बोले ये

‘…तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठीं’, हरियाणा…

Share हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां धुंआधार प्रचार में जुटी हैं.…
जम्मू कश्मीर पर ये क्या बोल गया पाकिस्तान! जिसने देश की सियासत में भूचाल ला दिया, समझें

जम्मू कश्मीर पर ये क्या बोल गया पाकिस्तान!…

Share Jammu Kashmir Assembly Election 2024: एक पुरानी कहावत है, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों…
‘पिछले 10 साल में उन्होंने एक भी जांच नहीं की पूरी’, CBI की वर्किंग पर सवाल उठाते हुए अभिषेक बन

‘पिछले 10 साल में उन्होंने एक भी जांच…

Share Kolkata Doctor Rape Murder Case Latest News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने…