• April 4, 2024

शेयर मार्केट में हैं राहुल गांधी के 4 करोड़ रुपये, जानिए किन कंपनियों में लगाया पैसा

शेयर मार्केट में हैं राहुल गांधी के 4 करोड़ रुपये, जानिए किन कंपनियों में लगाया पैसा
Share

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल) को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने हलफनामे में अपनी इनकम के साथ-साथ शेयर, गोल्‍ड बॉन्‍ड और म्‍यूचुअल फंड में निवेश की जानकारी भी दी.

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी ने 25 कंपनियों के शेयर में लगभग 4.30 करोड़ रुपये का निवेश किया है. राहुल गांधी ने टाटा से लेकर ICICI बैंक जैसे कई लार्ज कैप शेयरों में निवेश किया है. इसके अलावा उन्‍होंने कुछ स्‍माल कैप फंड में इन्वेस्टमेंट किया है. 

4,068 टाटा के शेयर
उनके हलफनामे के अनुसार कांग्रेस नेता ने टाटा के 4,068 शेयर थे, जिनकी कीमत 16.65 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा उन्होंने ITC के 3,039 शेयर नकी कीमत करीब 12.96 लाख रुपये है, वहीं, उन्होंने ICICI बैंक के शेयर 2,299 भी खरीदे हैं, जिनकी कीमत 24.83 लाख रुपये है.

इन कंपनियों में भी निवेश
इसके अलाना उन्होंने अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन जैसी कंपनी में भी निवेश किया है.

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा निवेश
राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा निवेश पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में किया है. उनके पास पिडिलाइट के  1,474 शेयरों हैं, जिनकी मार्केट वैल्‍यू  15 मार्च तक 43.27 लाख रुपये थी. उन्होंने बजाज फाइनेंस 551 शेयरों खरीदे हैं. वहीं, एशियन पेंट्स के 1,231 शेयर भी उनके पोर्टफोलियों में हैं.

55 हजार रुपये कैश
राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 55,000 रुपये कैश और दो सेविंग अकाउंट में 26.25 लाख रुपये जमा हैं. उन्होंने सात म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में लगभग 3.81 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रखा है. राहुल गांधी ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में  भी 15.27 लाख रुपये का निवेश कर रखा है.

राहुल गांधी वायनाड से मौजूदा सांसद हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन से होगा. इसके अलावा इस सीट पर सीपीआई ने डी राजा की पत्नी एनी राजा को मैदान में उतारा है. इसकी वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

यह भी पढ़ें- Lok Poll Survey: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर लाया ये सर्वे, इस राज्य में कांग्रेस ने पलट दिया गेम



Source


Share

Related post

Hathras stampede: Rahul Gandhi reaches Aligarh, meets kin of victims

Hathras stampede: Rahul Gandhi reaches Aligarh, meets kin…

Share Leader of Opposition in the Lok Sabha Rahul Gandhi met the family members of the Hathras stampede…
Congress demands ‘white paper’ from government on Agnipath scheme | India News – Times of India

Congress demands ‘white paper’ from government on Agnipath…

Share NEW DELHI: Congress on Thursday demanded a ‘white paper‘ from the government on the Agnipath scheme alleging…
‘सेना बताए कि 98 लाख कैसे बने?’ अग्निवीर अजय कुमार को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल

‘सेना बताए कि 98 लाख कैसे बने?’ अग्निवीर…

Share Congress On Army Claim: कांग्रेस के एक्स सर्विस मैन विभाग के चेयरमैन रोहित चौधरी ने गुरुवार (04…