• December 29, 2023

पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र में ‘INDIA’ को झटका! शिवसेना ने रखी इतनी सीटों की डिमांड

पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र में ‘INDIA’ को झटका! शिवसेना ने रखी इतनी सीटों की डिमांड
Share

INDIA bloc seat sharing: 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का मुकाबला करने के लिए बने 28 दलों के ‘INDIA’ गठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इससे पहले ही क्षेत्रीय पार्टियों ने अपनी डिमांड रखना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि वे लोकसभा चुनाव में राज्य में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगी. अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UT) ने भी सीटों की डिमांड रख दी है. 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हम टूट के बावजूद सबसे बड़ी पार्टी हैं. हम 23 सीटों पर चुनाव लड़ते आए हैं. पिछले चुनाव में हम इनमें से 18 सीटों पर जीते थे. इस बार भी हम इतने ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

राहुल गांधी में पीएम बनने के सारे गुण- राउत

संजय राउत ने बताया कि सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस आलाकमान से बातचीत चल रही है. हम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं मल्लिकार्जुन खरग, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल से बातचीत कर रहे हैं. बड़े नेता ही फैसला लेंगे. हम कितने पर लड़ेंगे? वो कितने पर लड़ेंगे, ये बात दिल्ली में होगी. कांग्रेस को महाराष्ट्र में शून्य से शुरुआत करनी है. फिर भी वे हमारे लिए महत्वपूर्ण साथी हैं. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा? यह मिलकर तय किया जाएगा. इतना ही नहीं राउत ने राहुल गांधी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, राहुल गांधी में पीएम बनने के सारे गुण हैं. वहीं, नीतीश के नाराज होने की खबरों पर राउत ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद मना किया है कि उनकी किसी पद की कोई इच्छा नहीं है. दरअसल, ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन की पिछली बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर आगे किया था. खबरें हैं कि ममता के इस ऐलान के बाद नीतीश नाराज हो गए थे और वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिए बिना वापस लौट गए थे. 

ममता ने कहा- बंगाल में लड़ाई का नेतृत्व टीएमसी करेगी

इससे पहले गुरुवार को ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि पश्चिम बंगाल में वे किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. उन्हंने कहा, INDIA गठबंधन बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में लड़ेगा. लेकिन बंगाल में वह अकेली बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगी. वे न तो कांग्रेस और न ही वाम दलों के साथ गठबंधन करेंगी. 

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में वाम दलों और कांग्रेस पर बीजेपी के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं पर  ‘चोर’ का ठप्पा लगा रही है. ममता ने कहा, भाजपा नागरिकता के मुद्दे का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है. भाजपा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. 



Source


Share

Related post

Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों मिलती दिख रही जीत? यशवंत देशमुख ने कर दिया बड़ा दावा

Exit Poll में दिल्ली में BJP को क्यों…

Share Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. शनिवार,…
Girl, 16, Crossing Tracks With Earphones Plugged In Run Over By Train In Maharashtra

Girl, 16, Crossing Tracks With Earphones Plugged In…

Share Palghar: A 16-year-old girl died after being run over by an express train while she was crossing…
‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा को लेकर बोले CM बीरेन सिंह, पूछा ये सवाल

‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा…

Share N Biren Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने की कांग्रेस की ओर से बार-बार…