• October 1, 2024

गांधी को दुनिया मानती है महात्मा पर अंबेडकर के कुछ और ही थे विचार, बोले थे- बापू ने मुझे…

गांधी को दुनिया मानती है महात्मा पर अंबेडकर के कुछ और ही थे विचार, बोले थे- बापू ने मुझे…
Share

Mahatma Gandhi Birthday: 155 साल पहले एक ऐसी शख्सियत का जन्म हुआ, जो पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत बने। जिसने अंग्रेजों के पसीने छुड़वाए और भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। खास बात यह है कि इन्होंने दुश्मनों के सामने कभी हथियार नहीं उठाया. बात कर रहे हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की. जिन्हें ‘बापू’ के नाम से भी जाना जाता है.

एक वकील, स्वतंत्रता सेनानी होने के अलावा बापू समाज सुधारक भी थे. उन्हें महात्मा की उपाधि भी दी गई लेकिन उस जमाने के एक महान शख्स ऐसे भी थे जो उन्हें महात्मा नहीं मानते थे. ये थे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर. उनका कहना था कि वो महात्मा गांधी को दूसरों से कही बेहतर और ज्यादा अच्छी तरीके से जानते थे.

क्या कहना था डॉ. अबंडकर का?

बीबीसी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर उनका एक आर्काइव इंटरव्यू है जो 26 फरवरी 1955 का है. इसमें वो कहते हैं, “मैं एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पहली बार मिस्टर गांधी से 1929 में मिला था. उस दोस्त ने मुझे उनसे मिलने की सलाह दी थी. इसके बाद मिस्टर गांधी ने एक चिट्ठी लिखकर मुझसे मिलने की इच्छा जताई. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से पहले मैं उनसे मिलने गया. फिर वो दूसरी राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे. पहली वाली कॉन्फ्रेंस में वो आए नहीं थे. वो उस दौरान 5-6 महीने के लिए वहां थे.”

वो आगे कहते हैं, “जाहिर है दूसरी राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में मेरी उनसे मुलाकात भी हुई और आमना-सामना भी हुआ. इसके बाद पूना पैक्ट पर दस्तखत होने के बाद उन्होंने फिर मुझसे मिलने के लिए कहा. मैं उनसे मिलने गया. उस समय वो जेल में थे.”

‘मिस्टर गांधी से विरोधी की तरह मिला’

भीमराव अंबेडकर ने आगे कहा, “जितनी बार मैं मिस्टर गांधी से मिला और ये हमेशा कहता हूं कि मैं उनसे विरोधी की तरह मिला हूं. इसलिए मैं उन्हें दूसरों से कहीं ज्यादा और बेहतर तरीके से जानता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे हमेशा जहरीले दांत ही दिखाए. मैं उस इंसान के अंदर झांककर देख पाया, जबकि दूसरे लोग वहां सिर्फ एक भक्त की तरह जाते थे और कुछ भी नहीं देख पाते थे. वो वही बाहरी छवि देखते थे जो उन्होंने अपनी महात्मा की बनाई हुई थी लेकिन मैंने उनका मानवीय रूप देखा है, बिल्कुल साफ.”

वो आगे कहते हैं, “इसलिए मैं कह सकता हूं कि मैंने गांधी के साथ जुड़े रहे लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से उन्हें समझा है. अगर मैं साफ कहूं तो मुझे इस बात की हैरानी होती है कि सभी खासतौर पर पश्चिमी जगत मिस्टर गांधी में इतनी दिलचस्पी लेता था. मुझे ये सब समझने में इसलिए परेशानी होती है कि जहां तक भारत की बात है तो वो इस देश के इतिहास में एक हिस्सा मात्र हैं, कोई युग निर्माण करने वाले नहीं. उनकी यादें लोगों के जेहन से जा चुकी हैं. जो यादें बची हैं वो इसलिए क्योकि कांग्रेस उनके जन्मदिन पर छुट्टी देती है. मुझे लगता है कि ये आर्टिफिशियल यादें मनाने का तरीका नहीं अपनाया गया होता तो गांधी को कबका भुलाया जा चुका होता.”

ये भी पढ़ें: लाल बहादुर शास्त्री के लिए तब पाकिस्तान का लाहौर कब्जाना सिर्फ था 10 मिनट का खेल! पढ़ें, पूरा किस्सा



Source


Share

Related post

महात्मा गांधी को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर राहुल गांंधी, अब शेयर किया वीडियो, जानें क्या कहा

महात्मा गांधी को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर…

Share PM Modi Mahatma Gandhi Remarks: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले महात्मा गांधी की पहचान…
इस पाकिस्तानी बच्चे ने महात्मा गांधी पर दे दिया विवादित बयान, देखें VIDEO

इस पाकिस्तानी बच्चे ने महात्मा गांधी पर दे…

Share India-Pakistan: पाकिस्तान के बच्चों में भारत के खिलाफ आज भी जहर घोला जा रहा है. ऐसा इसलिए…
Opinion:  Mahatma Gandhi – A Lifelong Sanatani

Opinion: Mahatma Gandhi – A Lifelong Sanatani

Share Mohandas Karamchand Gandhi, the Father of the Nation, often proudly proclaimed to be a Hindu – not…