• July 22, 2023

सिएटल ऑर्कास ने दी सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी मात, वेन पर्नेल ने गेंद से दिखाया कमाल

सिएटल ऑर्कास ने दी सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी मात, वेन पर्नेल ने गेंद से दिखाया कमाल
Share

MLC 2023, Seattle Orcas vs Texas Super Kings: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन में वेन पर्नेल की कप्तानी में सिएटल ऑर्कास का मैदान पर शानदार प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है. टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ अपने तीसरे लीग मुकाबले को टीम ने एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम किया है. सिएटल की टीम ने मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए सुपर किंग्स को 127 के स्कोर पर समेट दिया था. इसके बाद उन्होंने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में हासिल कर लिया. सिएटल की जीत में कप्तान वेन पर्नेल ने काफी अहम भूमिका अदा की.

सिएटल ऑर्कास ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. इसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली और उन्होंने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर कॉन्वे के रूप में गंवा दिया. 48 के स्कोर तक सुपर किंग्स के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

सुपर किंग्स की टीम को इस गंभीर स्थिति से ड्वेन ब्रावो और डेनियल सैम्स की जोड़ी ने निकालने का प्रयास किया. दोनों के बीच में 7वें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई. ब्रावो के 39 और सैम्स के 26 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ सुपर किंग्स की पारी 20 ओवरों में 127 रनों पर सिमट गई. सिएटल के लिए वेन पर्नेल ने 5 जबकि एंड्रयू टाय ने 2 वहीं गैनन और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट हासिल किया.

डी कॉक और क्लासेन ने दिलाई टीम को आसान जीत

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल ऑर्कास की टीम को क्विंटन डी कॉक और नौमान अनवर की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. अनवर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं डी कॉक अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 53 के स्कोर मोहम्मद मोहसिन का शिकार बने. यहां से हेनरिक क्लासेन ने दसुन शनाका के साथ मिलकर टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. क्लासेन ने 21 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. ऑर्कास की टीम पॉइंट्स टेबल में 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

 

यह भी पढ़ें…

Emerging Asia Cup 2023: हर्षित राणा और सौम्य सरकार के बीच हुई गहमागहमी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए वीडियो




Source


Share

Related post

पर्थ टेस्ट में चट्टान बने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 38 साल में पहली बार हुआ ऐसा

पर्थ टेस्ट में चट्टान बने यशस्वी जायसवाल और…

Share KL Rahul And Yashasvi Jaiswal Record Partnership: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे…
ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर तक, ऑक्शन में दिखेंगे 25 मेगा स्टार

ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और…

Share Mega Starts In IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन किए गए…
‘Wasn’t In Control of His Emotions’: Brad Hogg Feels Virat Kohli Was ‘Overanalysing’ In Pune Test – News18

‘Wasn’t In Control of His Emotions’: Brad Hogg…

Share Last Updated:October 31, 2024, 00:46 IST Speaking about Virat Kohli’s approach, Brad Hogg claimed that the former…