- July 22, 2023
सिएटल ऑर्कास ने दी सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी मात, वेन पर्नेल ने गेंद से दिखाया कमाल
MLC 2023, Seattle Orcas vs Texas Super Kings: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन में वेन पर्नेल की कप्तानी में सिएटल ऑर्कास का मैदान पर शानदार प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है. टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ अपने तीसरे लीग मुकाबले को टीम ने एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम किया है. सिएटल की टीम ने मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए सुपर किंग्स को 127 के स्कोर पर समेट दिया था. इसके बाद उन्होंने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में हासिल कर लिया. सिएटल की जीत में कप्तान वेन पर्नेल ने काफी अहम भूमिका अदा की.
सिएटल ऑर्कास ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. इसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली और उन्होंने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर कॉन्वे के रूप में गंवा दिया. 48 के स्कोर तक सुपर किंग्स के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.
सुपर किंग्स की टीम को इस गंभीर स्थिति से ड्वेन ब्रावो और डेनियल सैम्स की जोड़ी ने निकालने का प्रयास किया. दोनों के बीच में 7वें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई. ब्रावो के 39 और सैम्स के 26 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ सुपर किंग्स की पारी 20 ओवरों में 127 रनों पर सिमट गई. सिएटल के लिए वेन पर्नेल ने 5 जबकि एंड्रयू टाय ने 2 वहीं गैनन और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट हासिल किया.
KLAAS-Y
Heinrich Klaasen sends it straight back over the bowler’s head😀for a huge MAXIMUM⏫! pic.twitter.com/GNzsjNfrKm
— Major League Cricket (@MLCricket) July 22, 2023
डी कॉक और क्लासेन ने दिलाई टीम को आसान जीत
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल ऑर्कास की टीम को क्विंटन डी कॉक और नौमान अनवर की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. अनवर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं डी कॉक अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 53 के स्कोर मोहम्मद मोहसिन का शिकार बने. यहां से हेनरिक क्लासेन ने दसुन शनाका के साथ मिलकर टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. क्लासेन ने 21 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. ऑर्कास की टीम पॉइंट्स टेबल में 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें…