• June 28, 2024

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी
Share

Malaika Arora Reaction: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने वो अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते में खराब फेज पर चल रही हैं. मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें लंबे समय से आ रही हैं मगर दोनों ने इसपर चुप्पी साधी हुई है. इनका ब्रेकअप फैंस को कंफर्म तब लगने लगा जब अर्जुन की मिडनाइट बर्थडे पार्टी में मलाइका शामिल नहीं हुईं. इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्जुन को बर्थडे विश भी नहीं किया. अब मलाइका ने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है.

मलाइका ने हैलो मैगजीन से अपने रिलेशनशिप और ट्रोलिंग को लेकर बात की. ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका ने बताया कि इंटरनेट बहुत टॉक्सिक जगह हो सकती है. मलाइका ने कहा- ‘मैंने किसी तरह अपने चारों ओर एक मैकेनिज्म- या कहें ढाल – बना लिया है, जहां से मैं नेगेटिविटी को अब और अंदर नहीं आने देती.’

ट्रोलिंग पर कही ये बात
मलाइका ने आगे कहा- ‘मैंने खुद को इससे अलग कर लिया है. चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रोल्स. जैसे ही मुझे वो नेगेटिविटी महसूस होती है, मैं तुरंत पीछे हट जाती हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैंने समय के साथ करना सीखा है. ये मुझ पर पहले ही हावी हो जाता था और जिसकी वजह से मैं रात को सो नहीं पाती थी. अगर मैं कहूं कि ये चीजें मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती हैं तो मैं झूठ बोलूंगी – मैं भी इंसान हूं और इसलिए मैं रोऊंगी, टूट जाऊंगी और ट्रोल होने से जुड़े सारे इमोशन्स का सामना करूंगी. लेकिन आप इसे कभी पब्लिकली नहीं देखेंगे.’

आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगीं
जब मलाइका से प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं हार्डकोर रोमांटिक हूं. मैं कभी भी सच्चे प्यार के आइडिया पर गिवअप नहीं करुंगी चाहे कुछ भी हो जाए. मैं टिपिकल स्कॉरपियो हूं तो मैं आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगी लेकिन मैं बहुत रियलिस्टिक भी हूं और मुझे पता है कहां पर लाइन खींचनी है.

ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने की महाबंपर ओपनिंग, पहले ही दिन ‘सालार’, ‘साहो ‘और ‘आदिपुरुष’ का तोड़ा रिकॉर्ड



Source


Share

Related post

When Arbaaz Khan gave a hilarious reply to a fan wanting to marry Salman Khan: ‘Lage raho…’ – Throwback | Hindi Movie News – Times of India

When Arbaaz Khan gave a hilarious reply to…

Share Bollywood superstar Salman Khan single status, has always been a hot topic. Over the years, fans have…
सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों…

ShareSonam Kapoor के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, खुशी…
सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार

सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी…

Share Mawra Hocane X Followers: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही है. पहलगाम आतंकी हमले के…